TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE में Roman Reigns के ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच का ऐलान, 157 किलो के धाकड़ रेसलर से Crown Jewel में होगी टक्कर

WWE Crown Jewel 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. अब रोमन रेंस भी वहां पर एक्शन में दिखाई देंगे. उनके खतरनाक मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रेंस अपने दुश्मन को तहस-नहस करने के लिए पूरी तरह से तैयार लग रहे हैं. Raw के एपिसोड में उनका मैच एक शानदार सैगमेंट के बाद बुक किया गया.

रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रोमन रेंस भी वहां पर एक्शन में नज़र आएंगे. उनके मैच का ऐलान कर दिया गया है. रोमन का मैच 157 किलो के ब्रॉन्सन रीड के साथ होगा. दोनों के बीच इस बार नॉर्मल मैच नहीं होगा. इसमें बड़ी शर्त रखी गई है. रीड और रेंस की राइवलरी काफी तगड़ी अब हो चुकी हैं.

WWE Raw में हुआ खास सैगमेंट

पिछले हफ्ते Raw के मेन इवेंट में द उसोज़ का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के साथ हुआ. मुकाबले के दौरान रोमन रेंस ने वापसी कर रीड और ब्रेकर पर चेयर से हमला किया. रेंस की वजह से उसोज़ को जीत मिली. इस हफ्ते Raw की शुरुआत रोमन रेंस ने की. वह ज्यादा कुछ बोल नहीं पाए क्योंकि रीड और पॉल हेमन ने दखलअंदाजी कर दी. हेमन ने रेंस को कायर कहा. वहीं रीड ने रोमन के पिता और चाचा का नाम लेते हुए रेंस का मजाक बनाया.

---विज्ञापन---

रेंस ने रीड के साथ फाइट की बात कही. पॉल हेमन ने मना कर दिया. हेमन ने कहा कि Crown Jewel 2025 में रेंस और रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच होगा. रेंस ने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली. इसके बाद रीड और रेंस के बीच ब्रॉल हुआ. रेंस ने रीड को सुपरमैन पंच मारकर धराशाई कर दिया. अब दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया में तगड़े मैच की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-मौजूदा चैंपियन ने अपने बॉयफ्रेंड को John Cena का आखिरी WWE विरोधी बनाने की उठाई मांग, नतीजे को लेकर भी कर दी भविष्यवाणी

WWE Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस की हुई थी जीत

31 अगस्त को हुए Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. अंत में रोमन को शानदार जीत मिली. मैच के बाद रेंस के ऊपर रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने जानलेवा हमला कर दिया था. इसके बाद रेंस अनिश्चितकाल के लिए एक्शन से बाहर हो गए थे.

ये भी पढ़ें:-WWE के 3 मौजूदा फेमस स्टार्स जो Roman Reigns के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन को पछाड़ सकते हैं


Topics:

---विज्ञापन---