TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE में Roman Reigns को मिला धोखा, करारी हार के बाद भाइयों से तोड़ा नाता, ब्लडलाइन में अफरातफरी

WWE Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच हुआ. दोनों ने फैंस को तगड़ा मैच दिया. अंत में जे उसो की गलती के कारण रेंस को करारी हार का सामना करना पड़ा. रीड ने उन्हें शानदार अंदाज में पिन किया. मुकाबले के बाद रेंस ने अपने भाइयों को फटकार लगाई. जानिए उन्होंने क्या कहा?

रोमन रेंस

Crown Jewel Roman Reigns Match: WWE Crown Jewel 2025 की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार अंदाज में हुई. रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच हुआ. मुकाबले में खूब बवाल देखने को मिला. ब्रॉन ब्रेकर ने दखलअंदाजी की. द उसोज़ भी आए. अंत में जे उसो के एक गलत स्पीयर से रेंस को हार मिली. रोमन को उनके भाई ने ही इस बार धोखा दे दिया. मैच के बाद रेंस ने जे उसो और जिमी उसो को खूब सुनाया. आइए आपको बताते हैं कि रेंस ने अपने भाइयों से क्या कहा.

रोमन रेंस ने द उसोज़ को दी नसीहत

मैच जीतने के बाद ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन जश्न मनाते हुए बैकस्टेज चले गए. इसके बाद रोमन रेंस और द उसोज़ के बीच बहस शुरू हुई. रेंस ने अपने भाइयों से कहा,”मैंने तुमसे क्या कहा था? पूरी दुनिया सोचती है कि मैं अकेले कुछ नहीं कर सकता. मैंने तुमसे कहा था कि मैं यह करूंगा. यह पुराने जमाने जैसा नहीं है. यह सिर्फ तभी काम करता है जब हम जीतते हैं. यह सिर्फ एक ही तरह से काम करता है. मैं तुमसे प्यार करता हूं लेकिन मैं क्रिसमस तक तुम सभी को नहीं देखना चाहता हूं”. इतना कहने के बाद रेंस वहां से गुस्से में चले गए. जे और जिमी ने उनसे कहा कि वह उनकी मदद करने आए थे. जे को भी रेंस की बात सुनकर गुस्सा आ गया. जे ने कह दिया कि वह इस चीज से अब बाहर हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE को चीटिंग से मिला नया चैंपियन, Cody Rhodes पर रोलेक्स घड़ी पड़ी भारी, Seth Rollins ने जीती जंग

---विज्ञापन---

WWE Crown Jewel 2025 में हुए मैच में क्या हुआ?

ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच में शुरुआत से ही रोमन रेंस ने अपना दबदबा बनाया हुआ था. रिंगसाइड पर रीड को रेंस स्पीयर देने गए लेकिन वहां ब्रॉन ब्रेकर आ गए. ब्रेकर ने रेंस को स्पीयर लगा दिया. इसके बाद ब्रेकर और रीड ने मिलकर रेंस को अनाउंस टेबल पर पटका. रेंस को बचाने के लिए जे और जिमी उसो ने एंट्री की. दोनों ने सुपरकिक से रीड और ब्रेकर को धराशाई किया. रिंगसाइड में ब्रेकर ने जिमी को बैरिकेड में पटक दिया था. वहीं रिंग के अंदर जे ने गलती से रोमन को टेबल पर स्पीयर दे दिया. इसका फायदा रीड ने उठाया. उन्होंने सुनामी मूव लगाया और रेंस को पिन करते हुए जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें:-John Cena ने दिया ट्रिब्यूट तो The Undertaker हुए खुश, WWE Crown Jewel 2025 के बाद कहा धन्यवाद


Topics:

---विज्ञापन---