---विज्ञापन---

WWE

Roman Reigns ने तोड़ा अपना वादा, भाइयों की मदद कर WWE Raw में उड़ाया गर्दा, Survivor Series में लेंगे हार का बदला!

Roman Reigns Broke Promise: रोमन रेंस ने WWE Raw के आखिरी एपिसोड में वापसी की. उन्होंने ब्रॉक लैसनर पर हमला किया और अपने भाइयों द उसोज़ को बचाया. इसी के साथ उन्होंने अपना वादा तोड़ दिया. उन्होंने भाइयों की मदद करना अपने वादे से ऊपर रखा. अब Survivor Series में उनके पास अपनी बड़ी हार का बदला लेने का मौका है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 23, 2025 16:42
Roman Reigns Broke Promise
रोमन रेंस ने तोड़ा वादा

Roman Reigns Broke Promise: रोमन रेंस ने WWE Raw के आखिरी एपिसोड में धमाकेदार वापसी की. कुछ हफ्तों से वो एक्शन से दूर थे लेकिन मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए शो में उन्होंने आकर ब्रॉक लैसनर की हालत खराब की और अब वो Survivor Series 2025 में होने वाले मेंस WarGames मैच का हिस्सा बनेंगे. रोमन रेंस के भाइयों की Raw में हालत खराब हो रही थी और उनसे ये देखा नहीं गया. इसी वजह से उन्होंने अपना वादा तोड़ा और दोनों की मदद की.

भाइयों के लिए रोमन रेंस ने तोड़ा वादा

Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला था. इस मुकाबले में ब्रॉन ब्रेकर ने दखल दिया था और द उसोज़, रोमन की मदद के लिए आए थे. इसी बीच जे उसो ने गलती से रोमन रेंस पर स्पीयर लगा दिया था. इसी के चलते एकमात्र ट्राइबल चीफ की हालत खराब हुई और ब्रॉन्सन ने उन्हें हरा दिया. इसके बाद रोमन रेंस का गुस्सा फूटा था और उन्होंने साफ कर दिया था कि वो द उसोज़ से क्रिसमस तक नहीं मिलेंगे. हालांकि, Raw में जब उसोज़ को जरूरत थी, तब रोमन रेंस ने धमाकेदार वापसी की. लग रहा है कि उन्होंने अपने भाइयों को गलती के लिए माफ कर दिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- John Cena के खिलाफ टाइटल गंवाने के बाद WWE के सबसे बड़े विलेन का टूटा दिल, बदला लेने की भरी हुंकार

---विज्ञापन---

WWE Raw में रोमन रेंस ने उड़ाया गर्दा?

टीम सीएम पंक और टीम विजन के बीच Raw में ब्रॉल हुआ. इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने वापसी की और टीम पंक के सदस्यों पर हमला किया, जिसमें द उसोज़ भी थे. लैसनर इसी के साथ ब्रॉन ब्रेकर की टीम से जुड़ गए. लगा कि शो खत्म हो जाएगा लेकिन रोमन रेंस ने धमाकेदार वापसी की. उन्होंने ब्रॉक लैसनर पर सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाया. इसके बाद उन्होंने बैरिकेड पर एक पुलिस ऑफिसर और ब्रॉन्सन रीड को स्पीयर देकर धराशाई कर दिया.

Survivor Series में लेंगे हार का बदला!

रोमन रेंस अब Survivor Series में WarGames मैच का हिस्सा बनेंगे. इसमें उनके साथ सीएम पंक, कोडी रोड्स और द उसोज़ होंगे. उनकी भिड़ंत ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉक लैसनर, लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर से होने वाली है. रोमन रेंस के पास ब्रॉन्सन रीड का हाल बेहाल करके और अपनी टीम को जीत दिलाकर Crown Jewel में मिली हार का बदला लेने का मौका है. देखना होगा कि रोमन क्या करते हैं.

ये भी पढ़ें:- ‘WWE इतिहास के सबसे घटिया जनरल मैनेजर’- टाइटल हारने के बाद Becky Lynch ने ऑफिशियल पर लगाई आरोपों की झड़ी

First published on: Nov 23, 2025 04:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.