Roman Reigns & Brock Lesnar: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. वहां पर जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. उनका 23 साल का ऐतिहासिक करियर जल्द ही खत्म होने वाला है. गुंथर के साथ उनका अंतिम मैच बुक किया गया है. खैर सीना को उनके प्रशंसक अलग-अलग अंदाज में विदाई दे रहे हैं. रोमन रेस और ब्रॉक लैसनर सहित रोस्टर के टॉप स्टार्स ने इस बार सीना को ट्रिब्यूट दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
WWE ने पोस्ट किया खास वीडियो
ये हफ्ता रेसलिंग फैंस के लिए सुखद और दुखद दोनों रहने वाला है. 13 दिसंबर के बाद जॉन सीना का इन-रिंग करियर खत्म हो जाएगा. अभी तक सीना का रिटायरमेंट टूर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ शानदार पल दिए हैं. इस दौरान सीना ने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने अपने पुराने विरोधियों का सामना भी किया, जिसमें ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और आर-ट्रुथ जैसे दिग्गज शामिल हैं.
---विज्ञापन---
जॉन सीना का WWE में अध्याय खत्म होने वाला है. WWE सुपरस्टार्स उनके प्रति प्रशंसा और सम्मान व्यक्त कर रहे हैं, जिसमें उनके कई पुराने विरोधी भी शामिल हैं. WWE ने सीना को ट्रिब्यूट देने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया. रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर भी इसमें दिख रहे हैं. इन दोनों के अलावा वीडियो में बैकी लिंच, रिया रिप्ली, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, रुसेव, शेमस और ट्रिपल एच सहित तमाम स्टार्स भी शामिल हैं. ये वीडियो बहुत खास है क्योंकि इसमें किसी ने बात नहीं की. सभी ने सीना के एक्शन की नकल की है. किसी ने पोस्टर के जरिए संदेश दिया है तो कोई सीना की एक्टिंग कर रहा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-‘Roman Reigns सबसे बड़े दुश्मन हैं’- WWE के मौजूदा चैंपियन का ट्राइबल चीफ को लेकर चौंकाने वाला बयान
WWE Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना को मिली थी हार
जॉन सीना ने रिटायरमेंट टूर में मैच के लिए अपने पुराने विरोधियों को ही चुना. सीना और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी काफी पुरानी है. सीना से लड़ने के लिए लैसनर ने समरस्लैम 2025 में दो साल बाद वापसी की. द बीस्ट ने उन्हें शानदार एफ-5 लगाया. सीना और लैसनर के बीच सितंबर में हुए Wrestlepalooza 2025 में मैच हुआ. वहां पर द बीस्ट ने एकतरफा जीत दर्ज की. सीना को लैसनर ने कुल साथ एफ-5 लगाए थे. उनकी हालत खराब हो गई थी.
ये भी पढ़ें:-3 बड़े सरप्राइज जो WWE में John Cena के रिटायरमेंट मैच में Triple H फैंस को दे सकते हैं