WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 की शुरुआत बहुत ही शानदार अंदाज में हुई. रोमन रेंस और जे उसो का सामना ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने की. रोमन को देखकर सभी फैंस खुश हो गए थे. जे और रेंस की केमिस्ट्री भी बढ़िया रही. दोनों को दर्शकों का भी बहुत सपोर्ट मिला. अंत में जीत भी रेंस और जे ने हासिल की. ब्रेकर और रीड की करारी हार के बाद पॉल हेमन निराश नज़र आए. वहीं रेंस ने आगे भी सावधान रहने की धमकी दी.
What a way to kick off #SummerSlam! ☝️ pic.twitter.com/pvBaDzMM0e
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) August 2, 2025
WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 में हुआ धमाकेदार मैच
रोमन रेंस और जे उसो ने मैच की शुरुआत शानदार अंदाज में की. दोनों एकदम से ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के ऊपर हावी हो गए. जे ने दोनों हील स्टार्स के ऊपर रिंगसाइड में भी डाइव लगाई. ब्रेकर और रीड ने रोमन को स्टील स्टेप्स पर पटका. रेंस चोटिल हो गए थे. वह बिल्कुल भी सही नहीं थे क्योंकि उनकी बाईं कलाई इंजर्ड हो गई थी. इसका फायदा ब्रेकर और रीड ने खूब उठाया. दोनों ने जे के ऊपर अटैक किया. काफी देर बाद रेंस अपने पैरों पर खड़े हुए.
रेंस ने ब्रेकर को क्लोथलाइन से गिराया. हालांकि, वह ब्रेकर को सुपरमैन पंच लगाने में नाकाम रहे. मैच का अंत भी गजब का रहा. जे उसो को ब्रेकर स्पीयर लगाने गए लेकिन रेंस ने उन्हें बचा लिया. रेंस ने जे को बचाते हुए खुद ब्रेकर का स्पीयर ले लिया. जे ने ब्रेकर को किक मारकर बाहर किया. इसके बाद उन्होंने रीड को सुपरकिक और स्पीयर लगाया. रीड फिर खड़े नहीं हो पाए. जे ने रीड को स्प्लैश लगाते हुए पिन किया और जीत दर्ज कर ली. मुकाबले के बाद रेंस और जे ने मिलकर जीत का खूब जश्न मनाया.
The OTC and the Yeet Man are victorious at SummerSlam! ☝️🙌 pic.twitter.com/S7EzJjLo79
— WWE (@WWE) August 2, 2025
क्या रोमन रेंस ब्रेक पर जाएंगे?
WWE SummerSlam 2025 में रोमन रेंस और जे उसो ने अपने दुश्मनों के ऊपर जीत हासिल कर ली है. दोनों का प्रदर्शन भी शानदार रहा. रेंस ने इसके जरिए अपना बदला भी लिया. अब ऐसा लगता है कि रेंस फिर से ब्रेक पर जा सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में इसके बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी. आगामी Raw के एपिसोड में रेंस के फ्यूचर को लेकर कुछ चीजें क्लियर हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE SummerSlam 2025 का मैच कार्ड और ताबड़तोड़ एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?