TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Roman Reigns ने WWE हॉल ऑफ फेमर के आगे टेके घुटने, खुद से बेहतर रेसलर बताकर किया एक्नॉलेज

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने से बेहतर रेसलर का नाम लिया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने किस दिग्गज का जिक्र किया.

रोमन रेंस का वीडियो वायरल

Roman Reigns: रोमन रेंस WWE में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. अगस्त, 2020 में उन्होंने हील टर्न लिया. इसके बाद पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए. इससे पहले बतौर बेबीफेस उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई थी. हील के रूप में उन्होंने कई दिग्गजों को मात दी. सबसे बड़ी बात है कि 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे. रेंस अपने करियर में अभी तक रेसलमेनिया के 10 मेन इवेंट कर चुके हैं. खैर एक दिग्गज हैं जिन्हें रोमन खुद से भी ऊपर मानते हैं. ट्राइबल चीफ ने उनके नाम का खुलासा किया है.

रोमन रेंस का वीडियो हुआ वायरल

Fanatics ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें रोमन रेंस हजारों ऑटोग्राफ दे रहे हैं. इस दौरान रोमन से वहां पर पूछा गया कि वह खुद से बेहतर किसे मानते हैं. रोमन के सामने ब्रॉन्सन रीड, सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर, कोडी रोड्स, एलए नाइट और ड्रू मैकइंटायर का नाम रखा गया. रेंस ने इन सभी के नामों में अपनी चुप्पी बनाए रखी थी. इसके बाद 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर का नाम लिया गया. फ्लेयर का नाम आते ही रेंस ने अपना काम रोक दिया. ट्राइबल चीफ ने कहा कि वह खुद से ऊपर सिर्फ फ्लेयर को मानते हैं. रेंस की यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-फेमस WWE स्टार ने Rey Mysterio की हाइट का बनाया मजाक, दिग्गज ने जड़ा जोरदार थप्पड़

---विज्ञापन---

रिक फ्लेयर ने रोमन रेंस का जताया आभार

रिक फ्लेयर को रोमन रेंस ने इंडस्ट्री का सबसे बेस्ट रेसलर बताया है. रेंस के बयान को फ्लेयर ने भी एक्नॉलेज किया है. फ्लेयर ने इसे सबसे बड़ी प्रशंसा बताया है. उन्होंने कहा,”इस सम्मान के लिए धन्यवाद रोमन रेंस. यह सालों में मुझे मिली सबसे बडी़ तारीफ है”. दरअसल फ्लेयर का नाता रोमन के परिवार से बहुत पहले से रहा है. फ्लेयर ने उनके पिता सिका और चाचा अफा के साथ काम किया था.

ये भी पढ़ें:-WWE में Seth Rollins की इंजरी ने बिगाड़ा Roman Reigns का खेल, कंपनी ने रद्द किया बड़ा प्लान



Topics:

---विज्ञापन---