TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

WWE की सबसे ‘अमीर’ महिला रेसलर की डेट नाइट में फेमस स्टार ने डाला खलल, पति हुआ गुस्से से लाल

WWE स्टार रिया रिप्ली मौजूदा समय में बहुत अच्छा काम कर रही हैं. फैंस का उन्हें धमाकेदार समर्थन प्राप्त है. अब उन्हें लेकर एक मजेदार खबर सामने आई है.

WWE

Rhea Ripley: WWE में रिया रिप्ली अपना बड़ा नाम बना चुकी हैं. उनकी शादी जून 2024 में बडी मैथ्यूज से हुई थी. मैथ्यूज भी पहले WWE में काम करते थे लेकिन अब वह AEW में हैं. रिप्ली और बडी का रिश्ता काफी मजबूत है. अलग प्रमोशन में होने के बावजूद दोनों साथ में खूब समय व्यतीत करते हैं. बडी और मैथ्यूज करियर को लेकर भी एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं. रिप्ली इतनी बड़ी स्टार बन चुकी हैं कि मौजूदा समय में उन्हें WWE द्वारा विमेंस डिवीजन में सबसे ज्यादा पैसा दिया जाता है. खैर इस बार रिप्ली और मैथ्यूज की डेट नाइट थोड़ी खराब हो गई है. एक फेमस WWE स्टार ने इसमें खलल डाल दिया है.

WWE स्टार रिया रिप्ली ने अपलोड किया वीडियो

कैथी कैली SmackDown में बैकस्टेज इंटरव्यूअर के रूप में काम करती हैं. उनकी और रिया रिप्ली की दोस्ती काफी अच्छी है. दोनों कई बार साथ में फोटो भी पोस्ट कर चुके हैं. कैली तो कई बार रिया को अपना एक्स भी कह चुकी हैं. सभी को पता है कि इन दोनों का संबंध काफी गहरा है.

---विज्ञापन---

हाल ही में रियी रिप्ली ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की. वह अपने पति बडी मैथ्यूज के साथ बातें करते हुए नज़र आईं. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे की आंखों में देखकर भी प्यार जता रहे थे. दोनों के बीच का यह खास पल ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया क्योंकि कैथी कैली वहां पर आ गईं. कैली ने दोनों के रोमांस में खलल डालते हुए रिप्ली का हाथ पकड़ लिया. कैली दोनों को सामने देखकर उछल भी पड़ी थीं. रिप्ली उन्हें देखकर खुश हुईं लेकिन मैथ्यूज को यह अच्छा नहीं लगा. उन्होंने टेढ़ी नजरों से कैली को देखा. उनके चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था.

---विज्ञापन---

WWE में रिया रिप्ली बना चुकी हैं बड़ा नाम

रिया रिप्ली ने पहले NXT में जबरदस्त काम किया. उन्हें मेन रोस्टर में भी तगड़ा पुश मिला. ट्रिपल एच उनके काम को NXT के दिनों से ही पसंद करते हैं. रिप्ली ने भी किसी को निराश नहीं किया. उन्होंने जब भी आगे बढ़ने की बात आई तो बढ़िया कार्य किया. 2024 उनके लिए बेस्ट रहा था. बतौर चैंपियन उन्हें काफी सफलता मिली. रिया को फ्यूचर में भी तगड़ा पुश दिया जाना पक्का है.

ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में होगी Brock Lesnar-John Cena की टक्कर, जानिए किन 3 तरीकों से हो सकता है मैच का अंत


Topics:

---विज्ञापन---