TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

फेमस WWE स्टार ने Rey Mysterio की हाइट का बनाया मजाक, दिग्गज ने जड़ा जोरदार थप्पड़

WWE Raw के एपिसोड में बैकस्टेज दिग्गज रे मिस्टीरियो ने एक फेमस स्टार को गुस्से में आकर थप्पड़ मार दिया. मामला आगे बढ़ने से पहले वहां पर कंपनी के कर्मचारी आ गए. आइए आपको बताते हैं कि पूरे सैगमेंट में क्या हुआ.

WWE

Rey Mysterio: WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते बिल्कुल भी मजा नहीं आया. फैंस ने सोचा था कि Survivor Series 2025 के बाद पहले रेड ब्रांड के शो में बड़ा सरप्राइज मिलेगा लेकिन ट्रिपल एच ने खराब बुकिंग की. खैर बैकस्टेज एक बड़ी घटना हुई, जिसके बारे में शायद कम लोगों ने सोचा होगा. फेमस यूट्यूबर और WWE रेसलर लोगन पॉल और हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो के बीच ब्रॉल हुआ. मिस्टीरियो ने तो गुस्से में आकर पॉल को खतरनाक थप्पड़ जड़ दिया. मामला इतना आगे बढ़ गया कि वहां पर बीच-बचाव के लिए WWE ऑफिशियल्स को आना पड़ा.

WWE Raw में रे मिस्टीरियो ने लोगन पॉल को क्यों मारा थप्पड़?

Raw के बैकस्टेज सैगमेंट में रे मिस्टीरियो ने प्रोमो दिया. उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश की. मौजूदा समय में आईसी चैंपियनशिप उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के पास है. रे ज्यादा कुछ नहीं कह पाए क्योंकि लोगन पॉल ने आकर उन्हें बीच में ही टोक दिया. उन्होंने मिस्टीरियो की हाइट का मजाक बनाया. लोगन ने दावा किया कि वह रे को रिटायर करेंगे. उन्होंने दिग्गज को WWE से संन्यास लेने का सुझाव दिया. मिस्टीरियो ज्यादा देर तक उनकी बातें नहीं सुन पाए. उन्होंने लोगन को थप्पड़ मार दिया. मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया क्योंकि ऑफिशियल्स ने सही मौके पर आकर दोनों को पकड़ लिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE के 4 फेमस स्टार्स जिन्हें 2026 की शुरुआत में Triple H चैंपियन बना सकते हैं

---विज्ञापन---

क्या रे मिस्टीरियो और लोगन पॉल के बीच होगा मैच?

लोगन पॉल जब से WWE में आए हैं तब से उन्हें बड़े मैचों में ही शामिल किया गया है. फेमस यूट्यूबर होने की वजह से WWE उन्हें तगड़ा पुश देती है. हाल ही में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में वह पॉल हेमन के द विज़न ग्रुप का हिस्सा थे. पॉल ने अब रे मिस्टीरियो से पंगा ले लिया है. ऐसा लगता है कि WWE इन दोनों के बीच मैच की योजना बना रहा है. 13 दिसंबर को Saturday Night's Main Event होने वाला है. दोनों के बीच इस शो में टक्कर देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:-3 WWE स्टार्स जिनके Survivor Series 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में ना आने से फैंस हुए निराश


Topics:

---विज्ञापन---