TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

WWE के खूंखार स्टार ने कहा ‘अलविदा’, अचानक चैंपियनशिप छोड़ रेसलिंग जगत में मचाई सनसनी!

Oba Femi Relinquishes NXT Title: ओबा फेमी ने कुछ समय पहले ही रिकी सेंट्स को हराकर NXT चैंपियनशिप पर कब्जा किया था. लग रहा था कि फेमी का ये टाइटल रन पिछले वाले की तरह ही लंबा चलेगा. हालांकि, New Year's Evil शो में जीत के बाद चैंपियनशिप को रिंग में छोड़ दिया और चले गए. उन्होंने NXT शो को अलविदा कह दिया.

फेमी ने कहा WWE को अलविदा

Oba Femi Relinquishes NXT Title: WWE NXT के हालिया इवेंट New Year's Evil में ओबा फेमी ने हैरान करने वाला कदम उठाया. उनकी भिड़ंत TNA के सुपरस्टार लियोन स्लेटर से हुई थी. दोनों के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए हुआ ये महामुकाबला शानदार रहा. कुछ समय पहले ही ओबा ने रिकी सेंट्स को हराकर NXT टाइटल पर कब्जा किया था और लग रहा था कि उनका ये चैंपियनशिप रन लंबा रहेगा. हालांकि, उन्होंने अचानक डेवलपमेंटल ब्रांड को अलविदा कह दिया.

ओबा फेमी ने उठाया बड़ा कदम

ओबा फेमी ने NXT चैंपियनशिप को लियोन स्लेटर के खिलाफ धमाकेदार मैच में रिटेन किया. इसके बाद ओबा फेमी थोड़े भावुक नजर आए और वो रिंग के बीच अपनी चैंपियनशिप छोड़कर चले गए. NXT चैंपियन के रूप में उनका ये रन शुरू ही हुआ था और पहले टाइटल डिफेंस के बाद उन्होंने चैंपियनशिप छोड़ सभी को हैरान कर दिया. NXT से उनका सफर खत्म हो गया है और अब वो अपने फ्यूचर पर फोकस करेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE Royal Rumble 2026 के स्टेज की पहली खूबसूरत तस्वीरें आई सामने, कुछ दिन बाद मचेगा जबरदस्त बवाल

---विज्ञापन---

NXT को अलविदा कहने के बाद क्या होगा अगला कदम?

NXT में काफी समय बिताने के बाद अब वो अपने फ्यूचर पर फोकस करते हुए नजर सकते हैं. उन्होंने जिस तरह से चैंपियनशिप को रिंग में छोड़ा, लग रहा है कि वो उन्होंने हमेशा के लिए NXT ब्रांड को अलविदा कह दिया. पिछले कुछ समय से Raw और SmackDown के एपिसोड में उनके वीडियो सैगमेंट देखने को मिल रहे हैं. लग रहा है कि फेमी को ट्रिपल एच ने मेन रोस्टर पर लाने का फैसला कर लिया है. जल्द ही फेमी मेन रोस्टर पर आकर तबाही मचा सकते हैं.

WWE के पास है फेमी के लिए बड़ा प्लान!

WrestleMania 42 के आयोजन में सिर्फ 4 महीने का समय रह गया है. अमूमन साल के सबसे बड़े इवेंट के बाद रेसलर्स को मेन रोस्टर पर लाया जाता है. इवेंट से कुछ महीने पहले फेमी का चैंपियनशिप छोड़ना और NXT को अलविदा कहना हैरान कर गया है. ट्रिपल एच के पास जरूर फेमी के लिए मेन रोस्टर पर कुछ बड़े प्लान हैं. उन्हें टॉप स्टार्स के साथ लड़ने का चांस मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:- 230 दिन बाद पूर्व WWE चैंपियन ने चखा जीत का स्वाद, इन-रिंग एक्शन में वापसी कर दुश्मन को किया ढेर


Topics:

---विज्ञापन---