TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड दोस्त को धोखा देकर क्यों बनीं विलेन? खुद किया बड़ा खुलासा

WWE में निकी बैला इस समय जबरदस्त काम कर रही हैं. उनका बहुत बड़ा मैच भी होने वाला है. हाल ही में उन्होंने हील टर्न लेने की वजह का खुलासा किया है.

WWE

Nikki Bella: WWE में जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड निकी बैला अब एक्टिव तौर पर काम कर रही हैं. उनकी राइवलरी विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर के साथ चल रही है. बैला ने हाल ही में वकेर के ऊपर हील टर्न लिया था. सबसे बड़ी बात है कि कुछ महीने बैला और वकेर ने साथ ही काम किया था. ऐसा लग रहा था कि दोनों की टैग टीम में लंबे समय तक कार्य करेंगे लेकिन यह नहीं हो पाया. निकी के हील टर्न लेने के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई थी. उन्होंने इस बार खुद ही इसका खुलासा किया है.

निकी बैला ने क्या कहा?

ESPN Get Up को हाल ही में निकी बैला ने इंटरव्यू दिया. उन्होंने वहां पर अपने असली इरादों का खुलासा किया. बैला ने हील टर्न लेने को लेकर कहा,”आप जानते हैं कि मैं वापस आ गई हूं. मैं एक अलग एरा से हूं. मुझे कुछ साबित करना है. कभी-कभी हमें इस अलग तरह से साबित करना होता है. अच्छा होना आपको बहुत आगे तक ले जा सकता है. कभी-कभी आपको जो चाहिए उसे पाने के लिए बुरा होना पड़ता है. इस वजह से मुझे लगता है कि जो मैं चाहती हूं उसे पाने का एकमात्र तरीका उस दिशा में जाना है”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns सहित 4 फेमस WWE स्टार्स जो 2026 में विलेन बनकर सभी को चौंका सकते हैं

---विज्ञापन---

क्या WWE Survivor Series 2025 में निकी बैला बनेंगी चैंपियन?

Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. अब इसमें ज्यादा समय नहीं बचा है. वहां पर स्टेफनी वकेर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को निकी बैला के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं. निकी के पास इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. इससे पहले उन्होंने 2015 में वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी. बैला ने इस साल की शुरुआत में WWE में वापसी की थी. इसके बाद से वह लगातार टीवी पर बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जो John Cena के WWE रिटायरमेंट टूर में अभी तक उन्हें सिंगल मैच में हरा चुके हैं, Brock Lesnar ने तोड़ी थी कमर


Topics:

---विज्ञापन---