---विज्ञापन---

WWE

WWE SummerSlam 2025 में द रिंग जनरल की टूटी नाक, खून से लथपथ हुआ चेहरा, अकड़ की चुकानी पड़ी कीमत

WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 गुंथर के लिए बढ़िया साबित नहीं हुई. सीएम पंक के खिलाफ उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गंवानी पड़ी. उन्हें इंजरी का सामना भी करना पड़ा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Aug 3, 2025 10:08
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. गुंथर के लिए चीजें इस बार ज्यादा खास नहीं रहीं. मेन इवेंट में उन्होंने सीएम पंक के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों ने अपने खूब ताकत दिखाई. द रिंग जनरल ने तगड़े मूव्स से पंक को काफी परेशान किया. हालांकि, अंत उनके लिए बढ़िया नहीं रहा और वह टाइटल हार गए. गुंथर को मुकाबले के दौरान संभावित इंजरी का सामना भी करना पड़ा है. कमेंटेटर माइकल कोल ने इस बारे में जानकारी दी.

गुंथर को आई गंभीर चोट

गुंथर ने मुकाबले की शुरुआत में अच्छी बढ़त बना ली थी. उन्होंने सीएम पंक को लगातार चॉप मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था. पंक की चेस्ट से खून भी निकला और उनकी सांसे भी तेज हो गई थीं. पंक ने काफी थकने के बाद भी पलटवार अच्छा किया. गुंथर ने रिंग के बाहर पंक को रिंग पोस्ट पर पटका. इसके बाद उन्होंने टेबल पर खड़े होकर जश्न मनाया. उनकी यह अकड़ भारी पड़ गई.

---विज्ञापन---

पंक ने पीछे से आकर गुंथर को गिरा दिया. द रिंग जनरल मुंह के बल टेबल पर बुरी तरह नीचे गिर गए. वह जब उठे तो उनका मुंह खून से लथपथ हो गया था. माइकल कोल ने तुरंत कहा कि संभवत: उनकी नाक टूट गई है. इस इंजरी के कारण गुंथर को रिंग में कुछ दिख भी नहीं रहा था. वह लगातार अपने फेस को साफ कर रहे थे. पंक ने इसका फायदा उठाया और उन्हें दो GTS लगाकर पिन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली.

सीएम पंक को सैथ रॉलिंस ने दिया झटका

सीएम पंक पांच मिनट से ज्यादा चैंपियनशिप अपने पास नहीं रख पाए. सैथ रॉलिंस ने आकर उनके ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया. रॉलिंस ने अपने करियर में दूसरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल की. पंक ने 2011 के बाद पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी लेकिन उन्हें रॉलिंस ने आकर बड़ा झटका दे दिया. हार के बाद पंक काफी निराश नज़र आए. वहीं रॉलिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें:-WWE में 5 मिनट 10 सेकेंड में टाइटल गंवाने के बाद CM Punk का टूटा दिल, रोते हुए फैंस से मांगी माफी

First published on: Aug 03, 2025 10:08 AM

संबंधित खबरें