TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

55 साल का WWE दिग्गज जीतेगा 2026 का Royal Rumble मैच! फेमस स्टार ने की भविष्यवाणी

WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. एक पूर्व WWE स्टार ने मेंस रॉयल रंबल मैच जीतने वाले स्टार के नाम का खुलासा किया है.

कौन जीतेगा रॉयल रंबल मैच?

Royal Rumble: WWE में Royal Rumble 2026 का बिल्डअप शुरू हो गया है. फैंस का उत्साह भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. पहली बार सऊदी अरब में शो का आयोजन किया जा रहा है. कुछ मैचों का ऐलान भी कर दिया गया है. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच में सभी की नजरें टिकी होंगी. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि मेंस रॉयल रंबल मैच में किसकी जीत होगी. कई स्टार्स के नाम की अफवाहें सामने आ रही हैं. रोमन रेंस जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. एक पूर्व WWE स्टार ने एक चौंकाने वाले नाम की भविष्यवाणी की है.

पूर्व WWE स्टार ने दिया बड़ा बयान?

हाल ही में पूर्व WWE स्टार डेविड ओटुंगा ने TMZ स्पोर्ट्स को अपना इंटरव्यू दिया. ओटुंगा ने कहा कि मेंस रॉयल रंबल मैच पूर्व AEW स्टार और 55 साल के क्रिस जैरिको को जीतना चाहिए. ओटुंगा ने कहा,”अगर क्रिस जैरिको रॉयल रंबल मैच में आते हैं, तो उन्हें इसे जीतना ही होगा. इसके अलावा हो सकता है कि कोई उन्हें जीत से रोक देगा और ये कहानी का हिस्सा बन जाएगा. मुझे लगता है कि चीजें शानदार होंगी. जैरिको का रंबल मैच जीतना ही सही रास्ता होगा”. आप सभी जानते हैं कि जैरिको का 31 दिसंबर 2025 को AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था. पिछले साल अप्रैल के बाद से वो AEW में नज़र नहीं आए थे. कुछ महीनों से लगातार उनके WWE में वापसी की खबरें चल रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में तो कहा गया है कि उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Royal Rumble 2026 में बड़े मैच में AJ Styles का दांव पर लगा करियर, Gunther कर सकते हैं रिटायर

---विज्ञापन---

WWE Royal Rumble 2026 में कितने मैच होंगे?

ट्रिपल एच के एरा में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. द गेम ज्यादातर पीएलई में चार या पांच मैच ही रखते हैं. Royal Rumble 2026 के लिए अभी तक चार मैचों का ऐलान हो गया है. मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच होगा. इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे. बहुत जल्द उनके विरोधी का नाम सामने आ जाएगा. इसके अलावा एजे स्टाइल्स और गुंथर के मैच का ऐलान भी कर दिया गया है. अगर इस मुकाबले में स्टाइल्स हारेंगे तो उन्हें रिटायर होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:-WWE Royal Rumble 2026 में दांव पर लगेगा वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल! ये 3 स्टार्स CM Punk को दे सकते हैं चुनौती


Topics:

---विज्ञापन---