Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. उन्होंने WWE में बहुत सफलता अर्जित की है. पार्ट-टाइमर होने के बावजूद कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा पैसा लैसनर को दिया जाता है. उन्होंने अपने काम से WWE को तगड़ा बिजनेस भी दिया है. खैर 2026 में लैसनर रिटायर हो सकते हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उन्हें कौन रिटायर करेगा. एक दिग्गज ने द बीस्ट को रिटायर करने वाले फेमस स्टार का खुलासा कर दिया है.
WWE में ब्रॉक लैसनर का आखिरी मैच किसके साथ होगा?
कुछ हफ्ते पहले जॉन सीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ब्रॉक लैसनर अगले साल समरस्लैम में रिटायरमेंट मैच लड़ सकते हैं. इसके बाद लगातार अफवाहों का दौर शुरू हो गया. कई नाम सामने आए. सबसे पहले नाम गुंथर का ही आया. लैसनर और गुंथर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार भी चल रहा है. पूर्व WWE मैनेजर और डच मेंटल ने भी उनके नाम पर अब मुहर लगा दी है.
Story Time with Dutch Mantell पॉडकास्ट पर हाल ही में दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर के रिटायरमेंट पर चर्चा की. वहां पर मेंटल ने गुंथर के नाम का जिक्र किया. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा,”मुझे ब्रॉक लैसनर को किसी को हराते हुए देखना है, तो वो काम गुंथर ही कर सकते हैं”. मेंटल के अलावा भी कई दिग्गजों ने द रिंग जनरल का नाम ही लिया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में 3 बड़े धोखे जो फैंस को 2026 की शुरुआत में देखने को मिल सकते हैं
---विज्ञापन---
गुंथर ने 2025 में किए बड़े कारनामे
गुंथर के लिए WWE में 2025 यादगार रहा है. उन्होंने दो बड़े कारनामे किए हैं. 12 जुलाई को उन्होंने Saturday Night's Main Event में गोल्डबर्ग को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हराया. ये गोल्डबर्ग के करियर का आखिरी मैच था. इसके बाद हाल ही में 13 दिसंबर को हुए Saturday Night's Main Event में द रिंग जनरल ने जॉन सीना को रिटायर किया. सीना को आखिरी मैच में टैपआउट के जरिए हार का सामना करना पड़ा. गुंथर ने उन्हें हार मानने के लिए मजबूर कर दिया था.
ये भी पढ़ें:-WWE के करियर किलर ने John Cena के साथ तुलना करते हुए Goldberg पर साधा निशाना