TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

WWE टाइटल हारने के बाद Roman Reigns के भाइयों के साथ नजर आए Cody Rhodes, पहली तस्वीर आई सामने

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने कोडी रोड्स को हराकर उनके टाइटल रन का अंत किया. रोड्स को इस बार कंपनी ने तगड़ा झटका दिया है. खैर अब उनकी एक खास तस्वीर सामने आई है.

कोडी रोड्स की तस्वीर आई सामने

Cody Rhodes: WWE SmackDown का पिछले हफ्ते का एपिसोड बर्लिन, जर्मनी में हुआ था. फैंस को वहां पर एक बड़ा सरप्राइज मिला. कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार गए. उनका 159 दिनों का टाइटल रन खत्म हो गया है. मैकइंटायर ने पहली बार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की. उन्हें कंपनी ने इस बार बड़ा पुश दिया है. खैर टाइटल हारने के बाद से पहली बा रोड्स नज़र आए हैं. रोमन रेंस के भाइयों द उसोज़ के साथ उनकी तस्वीर सामने आई है.

WWE स्टार कोडी रोड्स नज़र आए खुश

कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच 3 Stages of Hell मैच हुआ था. पहले दोनों स्टेज में दोनों बराबरी पर रहे. तीसरे स्टेज में स्टील केज मैच हुआ. दोनों ने तगड़ा एक्शन दिखाया. मैकइंटायर केज से बाहर निकलने वाले थे, लेकिन वहां पर अचानक से जेकब फाटू आ गए. उन्होंने रिंग में जाकर मैकइंटायर को पीटा. फाटू ने कोडी रोड्स के ऊपर भी हमला किया. इस मौके का फायदा मैकइंटायर ने उठाया. वो तुरंत दरवाजे से बाहर निकल गए. इस तरह उन्होंने टाइटल अपने नाम कर लिया.

---विज्ञापन---

करारी हार के बाद कोडी रोड्स को दोस्ताना माहौल में देखा गया. सोशल मीडिया पर जे उसो ने अपने भाई जिमी उसो और कोडी रोड्स के साथ एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर फैनेटिक्स स्टूडियो की है. तीनों स्टार्स काफी खुश दिख रहे हैं. उसो ने कैप्शन में दोस्तों लिखा हैं. आप भी जानते हैं कि तीनों स्टार्स ने साथ में खूब काम किया है. उसोज़ ने कई बार कोडी की मदद की है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘कैंसिल’ हुआ Roman Reigns का धमाकेदार मैच! WWE ने बदला WrestleMania 42 के लिए प्लान?

WWE WrestleMania 42 में किसके साथ होगा कोडी रोड्स का मैच?

WrestleMania 42 का आयोजन अप्रैल में होगा. इसे लेकर अभी से अफवाहें और अटकलें सामने आने लग गई हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि मेगा इवेंट में कोडी रोड्स का मैच किसके होगा. अभी तक की खबरों के अनुसार रोमन रेंस के साथ उनकी टक्कर हो सकती है. रोड्स टाइटल हार गए हैं, लेकिन कंपनी शायद रेंस के साथ ही उनकी टक्कर कराना चाहती है. आने वाले कुछ महीनों रोड्स के मैच को लेकर चीजें क्लियर हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: खूंखार स्टार हुआ ‘बैन’, फेमस स्टार ने चीटिंग से जीता मैच, CM Punk के बड़े मैच का ऐलान


Topics:

---विज्ञापन---