TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WWE ने John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड के ऐतिहासिक टाइटल मैच का किया ऐलान, दिग्गज की बादशाहत पर मंडराया खतरा

WWE Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को फ्रांस में होने वाला है. सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. WWE ने अब एक बड़े मैच की घोषणा इस शो के लिए कर दी है.

निकी बैला और बैकी लिंच

Clash in Paris: WWE में Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. कंपनी ने पांच बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया है. जॉन सीना, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक जैसे बड़े स्टार्स के मैचों पर सभी की नजरें टिकी हैं. विमेंस डिवीजन द्वारा भी वहां पर बवाल मचाया जाएगा. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एक तगड़े मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है. आपको बता दें बैकी लिंच और निका बैला के बीच पहली बार सिंगल्स मैच फ्रांस की धरती पर देखने को मिलेगा. WWE ने मुकाबले को ऑफिशियल कर दिया है.

WWE Raw में हुआ खास सैगमेंट

पिछले कुछ हफ्तों से बैकी लिंच और निकी बैला की राइवलरी चल रही है. बैकी ने बैला का काफी मजाक भी बनाया. उन्होंने निकी के एक्स-बॉयफ्रेंड जॉन सीना का नाम भी लिया था. बैला और लिंच ने पहले भी मुकाबले लड़े हैं. कई बार साथ में टीम बनाकर मैच में घमासान मचाया तो कभी टैग टीम मैच में. इनके बीच कभी भी सिंगल्स मैच नहीं हुआ. अब जाकर कंपनी ने बड़ा कदम उठा लिया है.

---विज्ञापन---

WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि निकी बैला इस हफ्ते Raw में बैकी लिंच को चुनौती देंगी. दोनों के बीच बहुत बवाल सैगमेंट देखने को मिला. खासतौर पर बैला ने बैकी का खूब मजाक उड़ाया. बैला ने बैकी को हताश सुपरस्टार कहा. बैला ने माइंडगेम्स के जरिए बैकी को गुस्सा दिलाया. लिंच ने फैंस को भी निगेटिव प्रतिक्रिया दी. निकी ने बड़ी चाल चलते हुए बैकी को कायर कह दिया. बैकी ने भी बैला के खिलाफ टाइटल मैच के लिए हां कर दिया. इसके बाद निकी ने लिंच से टाइटल लेते हुए कहा कि वह Clash in Paris में चैंपियन बनेंगी. बैकी ने निकी को मारने की कोशिश की लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. निकी ने उन्हें पंच मारकर गिरा दिया. बैकी मैन हैंडल स्लैम लगाने में कामयाब नहीं हो पाईं. निकी के हाथों से जैसे-तैसे वह बचकर रिंग से बाहर निकलीं.

---विज्ञापन---

WWE Clash in Paris 2025 का मैच कार्ड

  • जॉन सीना vs लोगन पॉल (सिंगल्स मैच)
  • रोमन रेंस vs ब्रॉन्सन रीड (सिंगल्स मैच)
  • रुसेव vs शेमस (Good Ol'Fashioned Donnybrook मैच)
  • बैकी लिंच vs निकी बैला (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
  • सैथ रॉलिंस vs एलए नाइट vs सीएम पंक vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

ये भी पढ़ें:-2 सुपरमैन पंच और 157 किलो का रेसलर ढेर…WWE में Roman Reigns ने दुश्मन के छुड़ाए छक्के


Topics:

---विज्ञापन---