Becky Lynch: बैकी लिंच मौजूदा समय में WWE की सबसे बड़ी विलेन हैं. कुछ दिनों बाद उनका चैंपियनशिप मैच होने वाला है और इसके पहले उन्होंने अपनी दुश्मन मैक्सिन डुप्री की धमकी भरा मैसेज दिया. बैकी ने इसी बीच बेशर्मी की सभी हदें पार कर दी। उन्होंने दावा किया कि मैक्सिन का जल्द ही तलाक हो जाएगा और वो इस बात का जश्न Raw के एपिसोड में मनाएंगी. बता दें कि 5 जनवरी 2025 को Raw में बैकी और मैक्सिन के बीच वुमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच होगा.
WWE स्टार बैकी लिंच के मैसेज ने मचाई सनसनी
Raw के अगले एपिसोड में मैक्सिन डुप्री अपने टाइटल को दांव पर लगाने वाली हैं. इसके अलावा उनकी कुछ दिनों में शादी होने वाली है. बैकी ने इस बात का जिक्र किया और दावा किया कि ये डुप्री का चैंपियन के रूप में आखिरी हफ्ता होगा. उन्होंने ये भी कहा कि शादी के तुरंत बाद तलाक हो जाएगा, क्योंकि कैम हेंड्रिक्स, मैक्सिन के मूड स्विंग झेल पाएंगे. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मूडी मैक्सिन इस हफ्ते शादी करने वाली हैं. मैंने सुना है कि उनकी ड्रेस बेहद खराब है. उम्मीद है कि वो चैंपियन के रूप में अपना आखिरी हफ्ता सेलिब्रेट करेंगी. 5 जनवरी को ब्रुकलिन में हम सभी उनके तलाक का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के साथ जश्न मनाएंगे.'
---विज्ञापन---
आप नीचे बैकी लिंच की पोस्ट देख सकते हैं:
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender: 2025 के 5 बड़े धोखे जिन्होंने फैंस को हिलाकर रख दिया
लंबे समय से चल रही बैकी-मैक्सिन की दुश्मनी
बैकी लिंच WWE की सबसे बड़ी सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनके पास महीनों से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप थी. 17 नवंबर 2025 को Raw के एपिसोड में मैक्सिन डुप्री ने बैकी को हराया और आईसी टाइटल पर कब्जा किया. इसके बाद से बैकी उनसे चैंपियनशिप वापस लेने की कोशिश में हैं. अब तक वो असफल रही हैं और 5 जनवरी 2026 को Raw के एपिसोड में उनके पास आखिरी मौका होगा.
5 जनवरी के WWE Raw का मैच कार्ड
- काबुकी वॉरियर्स vs रिया रिप्ली और इयो स्काई (वुमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- मैक्सिन डुप्री vs बैकी लिंच (वुमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- सीएम पंक vs ब्रॉन ब्रेकर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
ये भी पढ़ें:- WWE के 3 बड़े स्टार्स जिन्हें 2026 में वापसी के बाद तुरंत चैंपियनशिप मैच मिल सकता है