Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए 3 बड़ी बातें जो कंपनी ने इशारों-इशारों में बताईं

WWE Raw के शो में इस हफ्ते बहुत बवाल मचा. इवेंट में कहानियों को अच्छे अंदाज में आगे बढ़ाया गया. इस दौरान WWE ने फ्यूचर से जुड़ी कुछ चीजों के हिंट दिए.

WWE

WWE Raw: WWE Survivor Series 2025 के बाद Raw का पहला एपिसोड खत्म हो गया है. शो में बड़े मुकाबले देखने को मिले. कुछ कहानियों को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया. शो की शुरुआत रिया रिप्ली और इयो स्काई ने की. वहीं मेन इवेंट में विमेंस डिवीजन ने खूब बवाल मचाया. सीएम पंक को भी ब्रॉन ब्रेकर रूप में नया विरोधी मिल गया है. इस आर्टिकल में हम आपको तीन बड़ी चीजों के बारे में बताएंगे जो WWE ने रेड ब्रांड के जरिए इशारों-इशारों में बताईं.

ब्रॉन ब्रेकर बन सकते हैं नए चैंपियन

ब्रॉन ब्रेकर WWE के फ्यूचर हैं. पॉल हेमन उनके साथ काम कर रहे हैं. Survivor Series 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में ब्रेकर ने ही पंक को पिन करते हुए टीम को जीत दिलाई. Raw के एपिसोड में हेमन ने जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से बात की. इसके बाद रिंग में आकर हेमन ने कहा कि 5 जनवरी 2026 को होने वाले Raw के शो में सीएम पंक अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. ब्रॉन को करियर में पहली बार वर्ल्ड टाइटल मैच मिला है. WWE ने उन्हें बड़ा पुश देने के संकेत पहले ही दे दिए थे. अब ऐसा लग रहा है कि 2026 की शुरुआत में वह चैंपियन भी बन जाएंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में Paul Heyman ने वर्ल्ड टाइटल मैच का किया ऐलान, 28 साल के रेसलर को CM Punk के खिलाफ पहली बार मिला मौका

---विज्ञापन---

विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हो सकता है फैटल 4वे मैच

WWE Raw के मेन इवेंट में रिया रिप्ली और इयो स्काई का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस से हुआ. यह मैच विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कटेंडर के लिए था. मुकाबला बहुत बढ़िया रहा. अचानक मैच के बीच में काबुकी वॉरियर्स (ओस्का और कायरी सेन) ने आकर चारों स्टार्स पर हमला कर दिया. इसके बाद मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. बेली और लायरा वैल्किरिया ने भी एंट्री कर काबुकी वॉरियर्स पर अटैक किया. अंत में लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सन परेज भी आ गईं. इन तीनों का दबदबा देखने को मिला. तगड़े ब्रॉल के जरिए WWE ने बता दिया है कि बहुत जल्द विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच होने वाला है.

ब्रेक पर जाएंगे रोमन रेंस

मेंस वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. रेंस के तगड़े इन-रिंग एक्शन के बावजूद उनकी टीम को जीत नहीं मिल पाई. रोमन और कोडी रोड्स के बीच अंत में तनाव भी देखने को मिला. Raw के एपिसोड में रेंस नहीं आए और ना ही उन्हें लेकर कोई अपडेट दिया गया. इसका मतलब साफ है कि ट्राइबल चीफ एक बार फिर ब्रेक पर चले गए हैं. WWE ने उनके नाम का जिक्र ना करके इशारों में बता दिया है कि वह अब रॉयल रंबल इवेंट से पहले ही टीवी पर दिखेंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE में इन 2 फेमस स्टार्स के बीच होगा John Cena के The Last Time Is Now टूर्नामेंट का फाइनल, Raw में पूर्व ट्राइबल चीफ को मिली हार


Topics:

---विज्ञापन---