Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

3 रोमांचक चीजें जो WWE Raw के इस हफ्ते के शो में John Cena वापसी के बाद कर सकते हैं

WWE Raw के आगामी एपिसोड में जॉन सीना वापस आने वाले हैं. फैंस उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीना के पास अब कुछ ही तारीखें बची हुई हैं. ऐसे में फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. आपको बताते हैं कि सीना इस बार रेड ब्रांड के शो में क्या कर सकते हैं.

WWE

John Cena: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. बॉस्टन में होने वाले इस शो में जॉन सीना वापसी करेंगे. वह अंतिम बार अपने होमटाउन में दिखेंगे. सीना ने वापस आने से पहले सोशल मीडिया के जरिए हुंकार भी भर दी है. सीना अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. अगले महीने 13 दिसंबर को वह करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे. अब हर शो उनके लिए मनोरंजक है. खैर इस आर्टिकल में हम तीन धमाकेदार चीजों के बारे में बात करेंगे जो Raw के इस हफ्ते के शो में सीना वापसी के बाद कर सकते हैं.

क्या Survivor Series के लिए डॉमिनिक मिस्टीरियो को मिलेगी चुनौती?

WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. जॉन सीना भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं. अपने करियर में अंतिम बार वह इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना जलवा दिखाएंगे. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Survivor Series में सीना का मुकाबला मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ हो सकता है. सीना ने आजतक अपने करियर में आईसी टाइटल नहीं जीता है. Raw के एपिसोड में सीना वापसी के बाद मिस्टीरियो को टाइटल के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. इसके बाद दोनों के बीच Survivor Series में मैच का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE ने John Cena को लेकर किया बड़ा ऐलान, Raw के एपिसोड में फैंस को मिलेगा तोहफा

---विज्ञापन---

क्या वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बनेंगे जॉन सीना?

हमेशा की तरह फैंस की नजरें इस बार भी Survivor Series में होने वाले वॉरगेम्स मैच पर होंगी. इसका बिल्डअप रेड ब्रांड में शुरू हो गया है. लोगन पॉल ने पिछले हफ्ते पॉल हेमन के द विजन ग्रुप को ज्वाइन किया. इस हफ्ते Raw में सीना वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बनने का ऐलान कर सकते हैं. वह संभावित सीएम पंक की टीम में शामिल हो सकते हैं. सीना ने अपने करियर में कभी भी वॉरगेम्स मैच में एक्शन नहीं दिखाया है.

जॉन सीना लड़ सकते हैं मैच

अपने होमटाउन बॉस्टन में जॉन सीना का यह अंतिम शो होगा. इस वजह से वह Raw में कुछ अलग करना चाहेंगे. शो की शुरुआत सीना करने वाले हैं. जाहिर सी बात है कि उनके सैगमेंट में कोई ना कोई स्टार दखलअंदाजी जरूर करेगा. द विज़न और लोगन पॉल आ सकते हैं. मामला इतना गरम हो सकता है कि शो के मेन इवेंट के लिए सीना का मैच किसी के साथ उसी वक्त एडम पीयर्स तय कर दें. टैग टीम मैच में सीना शामिल हो सकते हैं. होमटाउन में अंतिम बार जरूर वह मुकाबला लड़ना पसंद करेंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE में Brock Lesnar की वापसी का खुला दरवाजा, 2025 के अंतिम सबसे बड़े शो से पहले देंगे रिंग में दस्तक


Topics:

---विज्ञापन---