TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सावधान Roman Reigns! WWE Survivor Series: WarGames 2025 में ये 3 स्टार्स कर सकते हैं खूब कुटाई

WWE Survivor Series 2025 में रोमन रेंस मेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा हैं. हील टीम में उनके कुछ पुराने दुश्मन भी हैं. इनसे उन्हें सावधान रहना पड़ेगा. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE

Roman Reigns: WWE Survivor Series 2025 में रोमन रेंस बड़े मैच में नज़र आने वाले हैं. रोमन, सीएम पंक, कोडी रोड्स और द उसोज़ की टक्कर द विज़न ग्रुप (ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर, लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर) से होगी. मेंस वॉरगेम्स मैच में तगड़ा बवाल होने की उम्मीद है. दो स्टील केज के अंदर तगड़ा एक्शन दिखेगा. ब्रॉक लैसनर इस खतरनाक मैच में मौजूद हैं तो तबाही मचना तय है. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो वॉरगेम्स मैच में रेंस की सबसे ज्यादा कुटाई कर सकते हैं.

ब्रॉन्सन रीड

पिछले कुछ महीनों में रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड की तगड़ी राइवलरी रही है. Clash in Paris में रेंस ने रीड को हराया था. Crown Jewel 2025 में रेंस की हार हुई थी. हाल ही में मेडिसन स्क्वायर गार्डन में जब रेंस ने वापसी की थी तब उनका सामना करने रीड भी रिंग में आए. वॉरगेम्स मैच में भी इन दोनों की राइवलरी देखने को मिल सकती है. रेंस की बुरी तरह पिटाई रीड कर सकते हैं. रेंस ने ब्रॉन्सन से सावधान रहना पड़ेगा. हो सकता है कि रीड के खतरनाक हमले से रेंस उठ ही नहीं पाएं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 बड़े धोखे जो WWE Survivor Series 2025 में होने वाले मेंस WarGames मैच में फैंस के उड़ा सकते हैं होश

---विज्ञापन---

ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. दोनों के बीच बड़े मुकाबले हो चुके हैं. जब भी रेंस और लैसनर आमने-सामने आते हैं तो सभी अपनी सीट से उठने के लिए मजबूर हो जाते हैं. रेंस की तो पहले ही खूब धुनाई लैसनर कर चुके हैं. मेंस वॉरगेम्स मैच में भी रेंस के ऊपर लैसनर हावी हो सकते हैं. रोमन के हर दांव को लैसनर बहुत अच्छे से जानते हैं. रोमन को द बीस्ट से सावधान रहने की जरूरत है.

ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर भी रोमन रेंस के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक हैं. मैकइंटायर को जब भी मौका मिला है उन्होंने रेंस का बुरा हाल किया है. रेंस से वह बहुत नफरत करते हैं. कई बार इंटरव्यू में वह इस बात को कह चुके हैं. मेंस वॉरगेम्स मैच में रेंस को मैकइंटायर से भी बचकर रहना होगा. मौका मिलने पर रेंस के ऊपर खूब हाथ साफ मैकइंटायर कर सकते हैं. मैकइंटायर और रेंस के बीच पहले भी बड़े मुकाबले हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-Brock Lesnar सहित 3 स्टार्स जिनकी WWE रिंग में एंट्री के दौरान बुरी तरह गिरने से हजारों फैंस के बीच हुई बेइज्जती


Topics:

---विज्ञापन---