TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

3 सुपरस्टार्स जो WWE के अगले Roman Reigns बन सकते हैं

WWE में रोमन रेंस अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. अब वह पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हैं. पूरी दुनिया उन्हें पसंद करती है. सवाल खड़ा होता है कि आगे जाकर WWE में उनकी जगह कौन ले सकता है. कुछ स्टार्स हैं जो उनकी तरह बिजनेस ला सकते हैं. आइए हम आपको तीन रेसलर्स के बारे में बताते हैं जो अगले रोमन बन सकते हैं.

रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE के अब बड़े स्टार रोमन रेंस बन चुके हैं. पिछले पांच साल उन्होंने जबरदस्त काम किया. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे. इस दौरान उन्होंने दिग्गजों को मात दी. रेंस अब ब्रांड बन चुके हैं और वह पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हैं. रेंस बहुत जल्द अपने लैजेंड्री करियर को समाप्त कर सकते हैं. उनका ध्यान अब हॉलीवुड में भी है. वह वहां पर फुल टाइम करियर बना सकते हैं. WWE में उनकी जगह की भरपाई करना काफी मुश्किल है. हालांकि, कुछ रेसलर्स उन्हीं की तरह बिजनेस को आगे ले जा सकते हैं. यहां हम आपको उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो WWE के अगले रोमन बन सकते हैं.

ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर को मेन रोस्टर में आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अपनी जबरदस्त छाप छोड़ दी है. कंपनी ने बता दिया है कि वह फ्यूचर स्टार हैं. इस वजह से ही उन्हें पॉल हेमन गाय भी बना दिया गया है. उनके रन अभी तक गजब का रहा है. दो बार वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन चुके हैं बहुत जल्द वह वर्ल्ड टाइटल भी प्राप्त कर लेंगे. ब्रेकर के पास कंपनी का अगला रोमन बनने की पूरी क्षमता है. ब्रॉन काफी युवा हैं तो वह रेंस भी आगे निकल सकते हैं. रेंस जिस तरह कंपनी के लिए बिजनेस लाते हैं, उस प्रकार ब्रेकर भी यह काम कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Seth Rollins की इंजरी के बाद इन 3 सुपरस्टार्स की खुलेगी किस्मत, बन सकते हैं नए WWE चैंपियन

---विज्ञापन---

जे उसो

जे उसो भी WWE के अब बड़े स्टार बन चुके हैं. उन्होंने खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है. जे की फैन-फॉलोइंग भी तगड़ी है. उनका यीट गिमिक तो हर जगह छा गया है. मौजूदा समय में रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसी की स्टोरी भी चल रही है. रेंस अब खुद की तरह जे को बनाना चाहते हैं. जे के पास काबिलियत है कि वह रेंस की जगह ले सकते हैं. शायद कंपनी भी अब इसी ओर देख रही है.

कोडी रोड्स

2022 में कोडी रोड्स ने WWE में वापसी की थी. इसके बाद से अभी तक वह बड़े कारनामे कर चुके हैं. दो बार उन्होंने रॉयल रंबल मैच जीता है. रोमन रेंस के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत भी वह कर चुके हैं. उनका अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन भी अच्छा रहा. कोडी WWE के अगले रोमन रेंस बन सकते हैं. इस दिशा में वह काफी जल्दी बढ़ रहे हैं. रोड्स में इतना दम है कि वह रोमन के लेवल पर जा सकते हैं. ट्रिपल एच भी ऐसा ही चाहते होंगे. अगर रोमन की भरपाई कोडी ने कर दी तो यह WWE के लिए बहुत बढ़िया बात होगी.

ये भी पढ़ें:-WWE के सबसे बड़े हील ने John Cena को कहा बूढ़ा आदमी, मजाक बनाते हुए अंतिम मैच के लिए ललकारा


Topics:

---विज्ञापन---