Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

3 सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE में Brock Lesnar का अगला सिंगल्स मैच हो सकता है

WWE Survivor Series 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में विज़न ग्रुप को जीत मिली. इसमें ब्रॉक लैसनर का भी योगदान रहा. आइए जानते हैं कि अब लैसनर का अगला मुकाबला किसके खिलाफ हो सकता है.

WWE

Brock Lesnar: WWE Survivor Series 2025 में ब्रॉक लैसनर ने खूब तबाही मचाई. मेंस वॉरगेम्स मैच में वह द विज़न ग्रुप का हिस्सा थे. उन्होंने बेबीफेस टीम की सुपलेक्स और एफ-5 से हालत खराब की. रोमन रेंस को भी उन्होंने अनाउंस टेबल पर खतरनाक एफ-5 लगाया. विज़न की जीत में द बीस्ट का बहुत बड़ा रोल रहा. खैर अब रेसलिंग वर्ल्ड में इस बात की चर्चा है कि कंपनी का लैसनर के लिए अगला प्लान क्या होगा. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ WWE में लैसनर का सिंगल्स मैच हो सकता है.

ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर उभरते हुए सुपरस्टार हैं. WWE ने भी बता दिया है कि ब्रेकर उनके फ्यूचर स्टार हैं. इस वजह से ही उन्हें पॉल हेमन को सौंप दिया गया है. हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि WWE आगे जाकर लैसनर और ब्रेकर के बीच मैच की प्लानिंग भी कर रहा है. ब्रेकर का लैसनर के साथ मैच होगा तो बढ़िया रहेगा. इससे ब्रॉन को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी. WWE में लैसनर का अगला सिंगल्स मुकाबला अब ब्रेकर के साथ भी हो सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते WWE Raw में धमाकेदार वापसी कर तबाही मचा सकते हैं

---विज्ञापन---

सीएम पंक

सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर का इतिहास काफी पुराना है. दोनों की पुरानी राइवलरी है. पंक मौजूदा समय में WWE के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं. पंक के टाइटल रन को मजबूत करने के लिए कंपनी उनकी दुश्मनी लैसनर के साथ शुरू करा सकती है. मेंस वॉरगेम्स मैच के जरिए WWE ने दोनों के बीच जंग की शुरुआत करा दी है. लैसनर अब पंक को चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं. दोनों के बीच किसी बड़े इवेंट में फिर तगड़ा मैच हो सकता है.

गुंथर

ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. कुछ साल पहले रेसलमेनिया में इनका मैच होने वाला था, लेकिन कंपनी ने प्लान में बदलाव कर दिया. द रिंग जनरल कंपनी के बड़े स्टार बन चुके हैं. Raw में उन्होंने खुद को टॉप रेसलर के रूप में स्थापित कर लिया है. ट्रिपल एच अब गुंथर और लैसनर के बीच मैच करा सकते हैं. WWE में द बीस्ट का अगला मैच गुंथर के साथ होगा तो फिर दर्शक भी खुशी से झूम उठेंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में John Cena की हार के बाद Triple H ने बैकस्टेज उनसे क्या कहा? द गेम ने खुद किया खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---