TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

3 कारण क्यों WWE ने 2025 के अंत में Roman Reigns के भाइयों The Usos को टैग टीम चैंपियन बनाया

WWE Raw के एपिसोड में द उसोज़ ने एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. जे और जिमी उसो को बड़ा पुश दिया गया है. आइए आपको बताते हैं कि किन कारणों से कंपनी ने उन्हें चैंपियन बनाया.

WWE में द उसोज़ को मिली सफलता

The Usos: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड रोमन रेंस के भाई जे उसो और जिमी उसो के लिए शानदार रहा. दोनों ने एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. उसोज़ को इस बार बड़ा पुश कंपनी ने दिया है. दोनों स्टार्स ने हाल ही में टैग टीम डिवीजन में वापसी की थी. बहुत जल्दी इन्हें सफलता मिल गई. इस आर्टिकल में उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों WWE ने 2025 के अंत में उसोज़ को टैग टीम चैंपियन बनाया.

टैग टीम डिवीजन को मजबूत करने के लिए

द उसोज़ ने टीग टीम डिवीजन में बहुत नाम कमाया है. इन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा जाता है. कुछ हफ्ते पहले ही इनकी टैग टीम डिवीजन में वापसी हुई है. कंपनी ने इस डिवीजन को मजबूत बनाने के लिए उसोज़ का रीयूनियन कराया. आप सभी जानते हैं कि बतौर चैंपियन इनका प्रदर्शन जबरदस्त रहता है. अब उसोज़ चैंपियन बन गए हैं, तो आगे जाकर तगड़े मैच देखने को मिलेंगे. साथ ही इनके एक्शन से टैग टीम डिवीजन और ज्यादा मजबूत हो जाएगा. कंपनी ने इस बात का ध्यान रखते हुए दोनों भाइयों को चैंपियन बनाने का फैसला लिया हो सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में Gunther ने John Cena के ‘छोटे भाई’ पर बरपाया कहर, टैप आउट कराते हुए दी करारी शिकस्त

---विज्ञापन---

दोनों भाइयों को थी चैंपियनशिप की जरूरत

रेसलमेनिया 41 में जे उसो ने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीता था. कुछ ही महीनों में वो इसे हार गए थे. इसके बाद से जे का सिंगल्स रन कुछ खास नहीं रहा है. बडे़ मैचों में वो नज़र आए, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. ना ही उन्हें कोई मजबूत स्टोरी मिली. कुछ ऐसा ही हाल जिमी उसो का भी रहा. वो भी 2025 में इधर-उधर भटकते ही रहे हैं. दोनों को मौजूदा समय में टाइटल की सख्त जरूरत थी. दोनों के करियर को सही दिशा में लाने के लिए WWE ने शायद उन्हें चैंपियन बनाया हो सकता है.

असली ब्लडलाइन का हो सकता है रीयूनियन

आप सभी जानते हैं कि 2020 से 2024 तक असली ब्लडलाइन ने WWE में जबरदस्त काम किया. रोमन रेंस और द उसोज़ को खूब सफलता मिली. इन सभी ने बतौर चैंपियन तगड़ा काम किया. कंपनी शायद अब 2026 में इनके रीयूनियन के बारे में सोच रही है. रोमन रेंस कह चुके हैं कि उनकी नज़र अब टाइटल पर है. उसोज़ को कंपनी ने चैंपियन बना दिया है. अगले साल रेंस चैंपियन बनते हैं, तो असली ब्लडलाइन का जलवा फिर से देखने को मिल सकता है. ब्लडलाइन के रीयूनियन के लिए शायद कंपनी ने उसोज़ को चैंपियन बनाने का फैसला लिया हो.

ये भी पढ़ें:-WWE का सबसे बड़ा विलेन चोट के कारण अनिश्चितकाल के लिए हुआ बाहर, छोड़नी पड़ सकती है चैंपियनशिप


Topics:

---विज्ञापन---