Reasons John Cena Lost: पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने अपने ऐतिहासिक रेसलिंग करियर का अंत कर दिया है. Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना ने गुंथर के खिलाफ अपना रिटायरमेंट मैच लड़ा. गुंथर लास्ट टाइम इज नाओ टूर्नामेंट जीतकर जॉन सीना के खिलाफ लड़ने का मौका प्राप्त करने में सफल हुए. जॉन सीना ने गुंथर को कड़ी टक्कर दी और लग रहा था कि वो जीत जाएंगे. हालांकि, सीनेशन लीडर ने गुंथर के सबमिशन पर टैपआउट किया और अपना फाइनल मैच हार गए. कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर सीना को अपने रिटायरमेंट मैच में हार क्यों मिली. आइए जानते हैं कि WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने ये कठिन फैसला क्यों लिया.
1. गुंथर को नया लैजेंड किलर बनाने के लिए
गुंथर अपने खतरनाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और वो WWE के सबसे सीरियस विलेन में से एक हैं. गुंथर ने कुछ महीनों पहले WCW दिग्गज गोल्डबर्ग को रिटायर किया था. रैंडी ऑर्टन को लैजेंड किलर का टैग मिला था, क्योंकि वो दिग्गजों के करियर खत्म कर देते थे. अब यही टैग गुंथर के नाम होता हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने गोल्डबर्ग के बाद अब जॉन सीना जैसे दिग्गज रेसलर को भी रिटायर कर दिया है. अगर सीना जीत जाते, तो गुंथर को लैजेंड किलर बोलना सही नहीं लगता. अब सीना को हराने के बाद गुंथर के ऊपर ये टैग जरूर अच्छा लगेगा.
ये भी पढ़ें:- 3 बड़ी गलतियां जो Triple H ने John Cena के रिटायरमेंट मैच में करके WWE फैंस का दिल तोड़ दिया
2. जॉन सीना फ्यूचर स्टार्स को आगे लाना चाहते हैं
जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर पर न सिर्फ अपने पूर्व विरोधियों से लड़ने का लक्ष्य रहा है, बल्कि वो नए स्टार्स को आगे लाने पर भी फोकस करते हुए नजर आए हैं. डॉमिनिक मिस्टीरियो और कोडी रोड्स आने वाले 5-10 साल तक WWE को लीड करेंगे. जॉन सीना इन दोनों ही स्टार्स के खिलाफ हार गए. इससे उनके नाम उपलब्धि जुड़ गई. गुंथर भी WWE के फ्यूचर स्टार हैं और जॉन सीना के खिलाफ जीत उन्हें अपने करियर में अलग लेवल पर जाने में मदद करेगी. इसी कारण ट्रिपल एच ने उन्हें विजेता बनाने का फैसला किया.
3. जॉन सीना के रिटायरमेंट को इमोशनल बनाने के लिए
जॉन सीना फैंस के लिए हीरो रहे हैं और उनका रिटायरमेंट सभी की भावुक कर गया. हालांकि, जब कोई सुपरस्टार अपने आखिरी मैच में हार जाए, तो फैंस का इमोशनल होना पक्का है. जॉन सीना अगर जीत जाते, तो शायद फैंस उनके रिटायरमेंट को लेकर उतने ज्यादा भावुक नहीं होते. हार से उनका संन्यास और इमोशनल हो गया. ट्रिपल एच ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए जॉन सीना को आखिरी मैच में हारने के लिए बुक किया.










