---विज्ञापन---

WWE

WWE SummerSlam में मात्र 5 मिनट 10 सेकेंड में CM Punk क्यों गंवा बैठे वर्ल्ड चैंपियनशिप? जानिए 3 बड़ी वजह

WWE SummerSlam में सीएम पंक ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। सैथ रॉलिंस ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके उनकी बादशाहत 5 मिनट 10 सेकेंड में खत्म कर दी। इसके पीछे 3 वजह है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 3, 2025 11:08
WWE, Seth Rollins, CM Punk
सैथ रॉलिंस बनाए नए वर्ल्ड चैंपियन (Image via WWE.com)

Reasons CM Punk Lost: SummerSlam में सैथ रॉलिंस ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। सीएम पंक के वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद सैथ ने कैश-इन करके उनकी बादशाहत 5 मिनट 10 सेकेंड में खत्म कर दी। सैथ चोटिल होने के एंगल के चलते बाहर थे, जबकि वो असल में इंजर्ड नहीं थे। पंक के टाइटल गंवाने के पीछे कुछ वजह है और आइए उनपर नजर डालते हैं।

1. सैथ रॉलिंस को सीएम पंक से नफरत है

सीएम पंक से सैथ रॉलिंस को नफरत है और यह चीज फैंस को अच्छे से पता होगी। जब पंक ने 2023 में WWE में वापसी की थी, तो सैथ सबसे ज्यादा गुस्से में थे। बाद में जब दोनों के बीच स्टोरी चली, तो भी सैथ ने पंक पर निशाना साधने या उनकी बेइज्जती करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। मैचों के दौरान भी पंक और सैथ ने एक-दूसरे के खिलाफ सभी हदें पार की। सैथ ने पहले भी साफ बोला है कि वो बेस्ट इन द वर्ल्ड को कभी चैंपियन बनने नहीं देंगे। SummerSlam में जब पंक ने टाइटल जीत लिया, तो सैथ को यह बात पसंद नहीं आई होगी और उन्होंने मौका देखकर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर दिया।

---विज्ञापन---

2. SummerSlam में फैंस को सरप्राइज देने के लिए

SummerSlam असल में WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है। इस तरह के शो में अगर कोई शॉक या सरप्राइज नहीं हो, तो मजा नहीं आता है। सैथ रॉलिंस के एक्शन से 6 महीने तक बाहर रहने की बात सामने आ रही थी। ऐसे में उनके आने और कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की कोई उम्मीद नहीं थी। WWE ने यह मौका देखा और फैंस को चौंकाने की कोशिश की और सफल भी रहे। जब सैथ ने Money in the Bank के साथ एंट्री की और कैश-इन करके चैंपियन बन गए, तो फैंस की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। WWE का प्लान सफल हो गया।

---विज्ञापन---

3. सैथ रॉलिंस को लेकर आई रिपोर्ट को गलत साबित करने के लिए

Saturday Night’s Main Event में सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए थे। इसी के चलते लगा था कि महीनों तक सैथ बाहर रहेंगे और रिपोर्ट्स में भी बताया गया था कि उनकी यह चोट गहरी है। असल में सैथ चोटिल नहीं हुए थे लेकिन उन्होंने पत्रकारों द्वारा दी गई गलत रिपोर्ट को स्टोरी में शामिल करने का फैसला किया। रॉलिंस हफ्तों तक बाहर रहे और इसी वजह से लगा कि चोट को लेकर आई खबर सही थी। हालांकि, सैथ ने फैंस के साथ गेम खेला और SummerSlam में सभी को गलत साबित करके चैंपियन बन गए।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2025 में द रिंग जनरल की टूटी नाक, खून से लथपथ हुआ चेहरा, अकड़ की चुकानी पड़ी कीमत

First published on: Aug 03, 2025 11:08 AM

संबंधित खबरें