---विज्ञापन---

WWE

Triple H को रहना होगा सावधान! Survivor Series में हुई ये 3 गलतियां तो WWE फैंस का जमकर फूट सकता है गुस्सा

Mistakes Should Avoid Next WWE Event: सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स 2025 के लिए फैंस में उत्साह है. WWE ने अब तक इवेंट का उत्साह बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. ट्रिपल एच के फैसलों पर सभी की नजर होगी. अगर उन्होंने बुकिंग के मामले में कुछ गलतियां की, तो शो का मजा किरकिरा हो जाएगा और फिर उनपर फैंस का गुस्सा फूट सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 22, 2025 17:52
Mistakes Should Avoid Next WWE Event
ट्रिपल एच पर भारी पड़ेंगी ये गलतियां

Triple H: WWE Survivor Series 2025 के आयोजन में अभी एक हफ्ते का समय बचा हुआ है. 29 नवंबर को ये इवेंट देखने को मिलेगा और WWE ने अब तक 4 बड़े मैच बुक कर दिए हैं. मेंस और वुमेंस WarGames मैच पर सभी की नजर रहने वाली है. WWE अपने इस इवेंट को खास बनाना चाहेगा और फैंस को भी उनसे बहुत उम्मीद है. अगर ट्रिपल एच ने शो के दौरान कुछ गलतियां की, तो फैंस का गुस्सा जमकर फूटेगा. आइए 3 बड़ी गलतियों पर नजर डालते हैं, जो ट्रिपल एच को Survivor Series में करने से बचना चाहिए.

1. WWE स्टार जॉन सीना की चैंपियनशिप हार

जॉन सीना ने हाल ही में सालों का सूखा खत्म किया और अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए. अब वो डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ Survivor Series WarGames 2025 में इस टाइटल को दांव पर लगाने वाले हैं. जॉन सीना को फैंस आईसी चैंपियन के रूप में देखकर बेहद खुश हैं. रिटायरमेंट से पहले ये सीना का आखिरी मैच है और अगर सीना हार गए, तो फैंस का जरूर गुस्सा फूटेगा. फैंस उन्हें रिटायरमेंट मैच में बतौर चैंपियन देखना चाहेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE में महिला रेसलर की शर्मनाक हरकत, पति को जीत दिलाने के लिए विरोधी का फाड़ा मास्क, तौलिए से चेहरा छिपाकर बचाई इज्जत

2. जे उसो का हील टर्न

जे उसो मौजूदा समय में Raw के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हैं. फैंस उन्हें पसंद करते हैं और लगातार अच्छा रिएक्शन मिलता है. जे उसो ने पिछले कुछ समय में हील टर्न के संकेत दिए हैं. उन्हें कोई भी विलेन के रूप में नहीं देखना चाहेगा. पॉल हेमन ने हाल ही में जे से मुलाकात करते हुए विजन का जिक्र किया था. लग रहा है कि उसो का WarGames मैच में हील टर्न हो जाएगा. हालांकि, जे को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, क्योंकि फैंस उन्हें अच्छे व्यक्ति के रूप में देखकर खुश हैं.

---विज्ञापन---

3. नाया जैक्स की टीम की जीत

वुमेंस WarGames मैच में नाया जैक्स, लैश लैजेंड, बैकी लिंच, ओस्का और कायरी सेन का सामना एलेक्सा ब्लिस, रिया रिप्ली, इयो स्काई, एजे ली और शार्लेट फ्लेयर से होने वाला है. इस मुकाबले में रिया रिप्ली की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है और उन्हें हराना आसान नहीं होगा. इसके बावजूद नाया जैक्स की टीम अगर जीत जाती है, तो ये निराशाजनक चीज होगी. फैंस का ट्रिपल एच पर जमकर गुस्सा फूटेगा.

ये भी पढ़ें:- 10 साल में ऐसे बदल गया इन 7 खूबसूरत वुमेंस WWE रेसलर्स का लुक, Paige समेत इन स्टार्स को पहचानना भी मुश्किल!

First published on: Nov 22, 2025 05:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.