TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE के 3 मौजूदा फेमस स्टार्स जो Roman Reigns के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन को पछाड़ सकते हैं

WWE में रोमन रेंस के लिए पिछले पांच साल बहुत ही शानदार रहे. 1316 दिन तक उनकी बादशाहत रही. इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर सहित कई दिग्गजों को मात दी. कोडी रोड्स ने उनके टाइटल रन का अंत बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. हम आपको यहां पर तीन फेमस रेसलर्स के बारे में बताएंगे जो उनके ऐतिहासिक कारनामे को पछाड़ सकता है.

WWE

Roman Reigns: अगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने हील टर्न लेकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की. पॉल हेमन और द उसोज़ उनके साथ आए. रेंस और हेमन ने द ब्लडलाइन ग्रुप का निर्माण किया, जिसकी स्टोरी बहुत ही जबरदस्त रही. रेंस ने कुछ साल बाद ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप भी जीती. कंपनी ने दोनों टाइटल को यूनिफाइड कर दिया और रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने. रेसलमेनिया 40 में पिछले साल कोडी रोड्स ने रेंस को हराकर टाइटल अपने नाम किया. रोमन 1316 दिनों तक चैंपियन रहे. मॉर्डन एरा में रेंस सबसे लंबे समय तक चैंपियन बनने वाले शख्स हैं. खैर हम यहां WWE के तीन मौजूदा फेमस स्टार्स की बात करेंगे जो रेंस के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन को पछाड़ सकते हैं.

सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस WWE में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. अब तो कंपनी ने उन्हें बड़ा पुश देने की ठान ली है. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने रोमन रेंस और सीएम पंक को हराया. पॉल हेमन ने उनका साथ दिया. हेमन और रॉलिंस ने इसके बाद अपना ग्रुप द विजन बनाया, जिसमें ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड शामिल हैं. रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी जीता. समरस्लैम 2025 में रॉलिंस ने पंक को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती. रॉलिंस का टाइटल रन अब बहुत लंबा जा सकता है. उनमें क्षमता है कि वह रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन को पछाड़ सकते हैं. मौजूदा समय में तो ऐसा लग रहा है कि WWE ने उनके लंबे समय तक चैंपियन बने रहने का प्लान बना लिया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-मौजूदा चैंपियन ने अपने बॉयफ्रेंड को John Cena का आखिरी WWE विरोधी बनाने की उठाई मांग, नतीजे को लेकर भी कर दी भविष्यवाणी

---विज्ञापन---

कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने 2022 में WWE में दोबारा वापसी की थी. तब से वह सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. पिछले साल उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. उनका टाइटल रन 378 दिनों का रहा था. एक बार फिर उन्होंने टाइटल अपने नाम कर लिया है. कोडी के अलावा मौजूदा समय में रोस्टर में कोई भी रेसलर नहीं है जो बतौर चैंपियन कंपनी को बढ़िया बिजनेस लाकर दे. रोड्स यह काम बखूबी कर रहे हैं. ऐसा हो सकता है कि कंपनी अब उन्हें लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखे. रोड्स ने आगे भी बढ़िया काम किया तो फिर वह रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन को पछाड़ सकते हैं.

ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर अभी 26 साल के हैं. बहुत कम उम्र में उन्होंने अपनी गजब की प्रतिभा दिखाकर सभी को हैरान कर दिया है. यहांं तक कि कंपनी ने मान लिया है वह फ्यूचर स्टार हैं. इसके चलते ही उन्हें पॉल हेमन गाय भी बना दिया गया है. ब्रेकर के पास क्षमता है कि वह फ्यूचर में रोमन रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन को पीछे कर सकते हैं. ट्रिपल एच ने उन्होंने जरूर कोई ना कोई प्लान बनाया होगा. 2026 में ब्रेकर का वर्ल्ड चैंपियन बनना लगभग तय लग रहा है.

ये भी पढ़ें:-The Undertaker की पत्नी बनी WWE की नई चैंपियन, डेडमैन को हराकर 45 साल की उम्र में रचा इतिहास


Topics:

---विज्ञापन---