TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Triple H ने एक बार फिर किया निराश! 2026 की शुरुआत में ही 3 बड़ी गलतियां कर WWE फैंस का तोड़ा दिल?

2026 की शुरुआत में WWE में कुछ बड़ी चीजें देखने को मिली हैं. खासकर की चैंपियनशिप में काफी बदलाव हुआ है. ट्रिपल एच की बुकिंग एक बार फिर विवादों में रही है. उन्होंने कुछ गलतियां कर फैंस का दिल तोड़ा है.

ट्रिपल एच की बड़ी गलतियां

Triple H: 2026 की शुरुआत WWE में शानदार अंदाज में हुई है. फैंस को कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली हैं. सबसे बड़ी बात है कि नए चैंपियंस फैंस को मिले हैं. कुछ चैंपियनशिप में तो चौंकाने वाला बदलाव हुआ है. रॉयल रंबल का बिल्डअप थोड़ा धीमा चल रहा है. धीरे-धीरे इसमें रफ्तार आने की उम्मीद है. खैर ट्रिपल एच ने खराब बुकिंग की आदत अभी तक सही नहीं की है. यहां हम आपको द गेम द्वारा की गई तीन गलतियों के बारे में बताएंगे जिनसे शायद फैंस का दिल टूटा होगा.

जेड कार्गिल की बुकिंग

ट्रिपल एच ने क्या सोचकर जेड कार्गिल को पिछले साल नवंबर में विमेंस चैंपियन बनाया. कार्गिन ने 1 नवंबर को टाइटल जीता था. उन्हें चैंपियन के रूप में 75 दिन से ज्यादा हो गए हैं. आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन अभी तक उन्होंने एक बार भी टाइटल डिफेंड नहीं किया है. सोचा था कि 2026 की शुरुआत में उनकी बुकिंग तगड़ी की जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिखा है. SmackDown में बस वो टाइमपास कर रही हैं. ट्रिपल एच की ये बहुत बड़ी गलती अभी तक देखने को मिली है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में Brock Lesnar की धमाकेदार वापसी की तारीख आई सामने! दुश्मनों पर मंडराया खतरा?

---विज्ञापन---

कोडी रोड्स का खराब तरीके से हारना

पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स ने Three Stages of Hell मैच में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप डिफेंड की थी. कोडी को वहां पर हार का सामना करना पड़ा. दरअसल इस मुकाबले का अंत खराब तरीके से किया गया. मैच में जेकब फाटू ने दखलअंदाजी की. उन्होंने कोडी और मैकइंटायर दोनों पर हमला किया. इसका फायदा मैकइंटायर को मिल गया और वो जीत गए. कोडी ने अभी तक टॉप बेबीफेस के रूप में काम किया है. उन्हें इस तरह ट्रिपल एच ने हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए था.

किसी बड़े स्टार की वापसी ना होना

WWE ने अभी तक वीकली शोज को भी खूब हाइप किया है. इंटरनेशनल टूर की वजह से भी शो को लेकर सभी का उत्साह रहा है. ट्रिपल एच ने एक काम ना कर दर्शकों के उत्साह को थोड़ा कम किया है. उन्होंने किसी बड़े स्टार की वापसी नहीं कराई है. रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर गायब चल रहे हैं. क्रिस जैरिको की वापसी को भी हाइप किया गया था, लेकिन वो अभी तक नहीं आए हैं. ये कहीं ना कहीं ट्रिपल एच की बड़ी गलती रही है.

ये भी पढ़ें:-इन 3 WWE स्टार्स को रहना होगा सावधान! Roman Reigns वापसी के बाद कर सकते हैं तहस-नहस


Topics:

---विज्ञापन---