TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE Royal Rumble 2026 में Roman Reigns मचाएंगे बवाल! इन 3 बड़े मैचों का बन सकते हैं हिस्सा

WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. रोमन रेंस भी इस शो में नज़र आएंगे. ट्राइबल चीफ कुछ बड़े मैचों का हिस्सा बन सकते हैं.

WWE Royal Rumble 2026

Roman Reigns: WWE फैंस की नजरें अब Royal Rumble 2026 पर हैं. 31 जनवरी को इसका आयोजन सऊदी अरब में होने वाला है. शो के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को भी एडवर्टाइज किया गया है. रेंस के मैच पर सभी की नजरें होंगी. रोमन कोई ना कोई बड़ा कारनामा इस बार जरूर करेंगे. 2025 उनके लिए सही नहीं रहा है. अब वो 2026 को बड़ा बनाना चाहेंगे. यहां हम तीन मैचों की बात करेंगे जिनका हिस्सा Royal Rumble 2026 में रेंस बन सकते हैं.

मेंस रॉयल रंबल मैच

2025 के मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. सीएम पंक ने उन्हें और सैथ रॉलिंस को साथ में एलिमिनेट किया था. इसके बाद रिंग के बाहर रॉलिंस ने रेंस के ऊपर जानलेवा हमला किया था. रेंस अब 2026 के मेंस रंबल मैच में अपना जलवा दिखा सकते हैं. वैसे अभी तक उन्हें जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 2015 के बाद रेंस ने अभी तक रंबल मैच नहीं जीता है. इस बार WWE द्वारा उन्हें बड़ा तोहफा दिया जा सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में आएगा दिग्गज Chris Jericho का तूफान! धमाकेदार वापसी की संभावित तारीख का हुआ खुलासा

---विज्ञापन---

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच

सर्वाइवर सीरीज में मेंस वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम का हिस्सा रोमन रेंस भी थे. उनक साथ कोडी रोड्स, द उसोज़ और सीएम पंक ने भी जलवा दिखाया था. मैच में रेंस और उनके साथियों को द विज़न ग्रुप के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद कोडी और रेंस के बीच तनाव देखने को मिला था. रेंस ने कोडी से कहा कि वो अंतिम बार उनके साथ काम कर रहे हैं. रेंस ने इस बात के संकेत दिए कि वो दोबारा चैंपियनशिप के लिए जाएंगे. Royal Rumble 2026 में रेंस और कोडी के बीच अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है.

ब्रॉन ब्रेकर vs रोमन रेंस

फैंस ने 2025 में ब्रॉन ब्रेकर और रोमन रेंस के बीच मैच की उम्मीद लगाई थी. कंपनी ने रेंस के दो मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ कराए. 2026 में ब्रेकर और रेंस का मैच होना लगभग पक्का है. 5 जनवरी 2026 को Raw के एपिसोड में सीएम पंक अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. उम्मीद के मुताबिक वहां पर ब्रेकर नए चैंपियन बन सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर ब्रेकर के खिलाफ रेंस जा सकते हैं. दोनों के बीच Royal Rumble 2026 में मैच हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-53 साल की उम्र में WWE दिग्गज ने अचानक संन्यास लेकर चौंकाया, इस वजह से हुआ करियर का दुखद अंत


Topics:

---विज्ञापन---