Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Womens World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने मारी सेमीफाइल में एंट्री, टीम इंडिया पर मंडराया खतरा

Womens World Cup Points Table: महिला विश्व कप 2025 में 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. इस मैच के बाद अंक तालिका का हाल बदल गया है. अंक तालिका की ताजा अपडेट्स आप यहां नीचे देख सकते हैं.

Womens World Cup Points Table: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में आए दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मार ली. ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराया और महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई होने वाली पहली टीम बन गई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा उलटफेर किया.

ऑस्ट्रेलिया ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सोभना मोस्टारी ने बनाए थे. उन्होंने 80 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 24.5 ओवर में 202/0 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया. कप्तान एलिसा हीली ने नाबाद 77 गेंदों में 113 रन बनाए, जबकि फीबी लिचफील्ड ने 72 गेंदों में 84 रन बनाए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-W, W, W, W… 4-5, क्रिकेट में दिखा फुटबॉल वाला स्कोर! लगातार 4 बल्लेबाज डक पर आउट

---विज्ञापन---

अंक तालिका में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ अंक तालिका में 9 पॉइंटस के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड 7 पॉइंट्स के साथ बरकरार है. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका 6 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर 4 अंक के साथ भारत है. वहीं न्यूजीलैंड 3 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है.

भारत को आने वाले आगामी मैच जीतने होंगे, नहीं तो भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह सकता है. भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से हार चुकी है.

ये भी पढ़ें:-PAK W vs ENG W: खराब निकल गई पाकिस्तान की किस्मत, पॉइंट्स टेबल में हो गया बहुत बड़ा खेला  

महिला विश्व कप 2025 की अंक तालिका

रैंकटीममैचजीतेहारेटाईबिना परिणाम (NR)अंकनेट रन रेट (NRR)
1ऑस्ट्रेलिया महिला (Q)540019+1.818
2इंग्लैंड महिला430017+1.864
3दक्षिण अफ्रीका महिला431006-0.618
4भारत महिला422004+0.682
5न्यूज़ीलैंड महिला412013-0.245
6बांग्लादेश महिला514002-0.676
7श्रीलंका महिला402022-1.526
8पाकिस्तान महिला403011-1.887


Topics:

---विज्ञापन---