IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। इसके बाद से ये सवाल उठ रहा है कि क्या वरुण चक्रवर्ती की जगह युजवेंद्र चहल चुना जा सकता था। इस सवाल का जवाब अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने दिया है। वरुण चक्रवर्ती ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट हासिल किये थे। इस दौरान उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला था।
संजय बांगर ने कही ये बात
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच बांगर ने कहा कि अगर भारत को कुलदीप यादव के साथ एक और कलाई के स्पिनर की जरूरत होती, तो वे चहल के बारे में सोचते। दिलचस्प बात यह है कि कुलदीप ने भी लंबे समय तक चोट के कारण टीम में वापसी की है। वो अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं।
Varun Chakravarthy for the Champions Trophy – yes or no? 🤔
---विज्ञापन---🔗 https://t.co/lnNbxQ52L9 pic.twitter.com/TStxCWEqLd
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 5, 2025
उन्होंने कहा, “टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जो वरुण के लिए उपयुक्त है और हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि चहल का भविष्य क्या है, जिनका 50 ओवर के फॉर्मेट में भी बहुत अच्छा रिकॉर्ड है। अगर टीम एक और कलाई के स्पिनर को रखना चाहती थी तो मुझे यकीन है कि चयनकर्ता चहल के नाम पर चर्चा करते।”
‘चहल अभी भी हैं अच्छे’
बांगर ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि चहल अभी भी काफी अच्छे हैं क्योंकि लंबे फॉर्मेट में आपके पास चालाक गेंदबाज होने चाहिए जो बल्लेबाजों को हवा में चकमा दे सकें। इसी वजह से चहल और वरुण के बीच काफी करीबी मुकाबला होता, लेकिन टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने सोचा कि वरुण फॉर्म में हैं और वे टीम के लिए काम भी कर सकते हैं।”
बता दें कि 2016 में अपने डेब्यू के बाद से 72 वनडे में चहल ने 121 विकेट लिए है। उन्होंने जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से 50 ओवर के फॉर्मेट में नहीं खेला है।