---विज्ञापन---

खेल

WTC में ट्रैविस हेड ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया का पहले खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही डब्ल्यूटीसी में हेड ने इतिहास रच दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jun 28, 2025 12:10
Travis Head
ट्रैविस हेड

West Indies vs Australia: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला गया, जिसमें ट्रैविस हेड ने कमाल का प्रदर्शन किया। हेड ने मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते हेड को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। जिसके चलते हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक महारिकॉर्ड बना दिया है।

WTC में हेड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ट्रैविस हेड का प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है। अभी तक उन्होंने डब्ल्यूटीसी में ट्रैविस हेड ने 50 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 3199 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने के चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हेड के नाम अब डब्ल्यूटीसी में 10 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का महारिकॉर्ड जुड़ गया है और ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

---विज्ञापन---

159 रन से ऑस्ट्रेलिया ने जीता बारबाडोस टेस्ट

इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी और पहले ही दिन टीम पहली पारी में 180 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस पारी में ट्रैविस हेड ने 59 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 310 रन बनाए थे, जिसमें हेड ने 61 रन बनाए थे। इसके अलावा ब्यू वेबस्टर और एलेक्स कैरी ने 63-63 रन बनाए थे। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए शमर जोसेफ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे। इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट शमर जोसेफ के नाम ही रहे उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट चटकाए।

इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली थी। मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहले सेशन में ही ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शमर जोसेफ ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड से भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, कप्तान का खेलना मुश्किल

First published on: Jun 28, 2025 12:10 PM

संबंधित खबरें