WCL 2024 India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट का मुकाबला हमेशा से ही फैंस के मन में रोमांच पैदा करता रहा है। हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला था। जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। इसलिए इस टूर्नामेंट में तो दोनों टीमें नहीं भिड़ सकेंगी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के दिग्गजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को जरूर मिल सकती है।
3 जुलाई से होगी शुरुआत
दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) की शुरुआत 3 जुलाई से की जा रही है। दिग्गज क्रिकेटर्स की ये अनोखी लीग 13 जुलाई तक चलेगी। इसका आयोजन यूके के प्रतिष्ठित एजबेस्टन और नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के मैदानों पर किया जाएगा। जिसमें भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच भी मुकाबला होगा। ये मैच 6 जुलाई को एजबेस्टन में होगा। इसमें युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज मैदान में नजर आएंगे।
देश के नाम पर फ्रेंचाइजी
इस अनूठी लीग में रिटायर और नॉन कॉन्ट्रेक्टेड प्लेयर दोनों तरह के खिलाड़ी शामिल हैं। ये लीग इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा अप्रूव्ड है। लीग के बारे में खास बात यह है कि इसमें देश के नाम पर फ्रेंचाइजी रखी गई हैं। बहुप्रतीक्षित भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन मैच पर फैंस की नजरें टिकी हैं। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन लीग में इक्विटी पार्टनर हैं, जबकि जैकलीन फर्नांडीज ने इंग्लैंड चैंपियंस टीम की सह मालिक हैं।
ये दिग्गज लेंगे हिस्सा
वेस्टइंडीज चैंपियन की तरफ से दिग्गज क्रिस गेल, सैमुअल बद्री और ड्वेन स्मिथ जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका चैंपियन की ओर से जैक्स कैलिस, जेपी डुमिनी, हर्शल गिब्स और इमरान ताहिर जैसे लीजेंड्स दिखेंगे। इंग्लैंड चैंपियन की तरफ से केविन पीटरसन, इयान बेल, ओवैस शाह और समित पटेल जैसे खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की टीम में ब्रेट ली, आरोन फिंच, शॉन मार्श और ब्रैड हैडिन जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं।