Virat Kohli On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 17 लोग घायल भी हुए हैं। इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। गुस्सा होने वालों में भारत के महान क्रिकेटर विराट कोहली का नाम भी शामिल हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए इस आतंकी हमले की निंदा की। कोहली ने लिखा, ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से मैं बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। सभी पीड़ितों के लिए न्याय की कामना करता हूं।’
Instagram story of Virat Kohli for Pahalgam incident. 🙏 pic.twitter.com/y5KeQaOWtE
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: PSL 2025: ‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल
जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें कीमत चुकानी होगी- गंभीर
विराट के अलावा भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस आतंकी घटना की जमकर निंदा की है। उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिन्होंने अपनों को खो दिया, उनके लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं। इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें कीमत चुकानी होगी। भारत स्ट्राइक करेगा।’
Praying for the families of the deceased. Those responsible for this will pay. India will strike. #Pahalgam
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 22, 2025
हमले से बेहद दुखी हूं- युवराज
इस दर्दनाक हमले पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी दुख जताया। उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बेहद दुखी हूं। इस हमले का जो शिकार बने हैं उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इंसानियत और उम्मीद के लिए एकजुट होकर खड़े होते हैं।’
Deeply saddened by the attack on tourists in Pahalgam. Praying for the victims and for the strength of their families 🙏🏻 Let us stand united in hope and humanity. #PahalgamTerroristAttack
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 22, 2025
इसे माफ नहीं किया जा सकता- हरभजन
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पोस्ट में लिखा, ‘इस नीच हरकत में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, इसे माफ नहीं किया जा सकता।’
My heart goes out to family members of all those who lost their lives in dastardly attack. This can’t be forgiven.#Pahalgam
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 22, 2025
यह भी पढ़ें: ‘जो जिम्मेदार हैं उन्हें कीमत चुकानी होगी, भारत स्ट्राइक करेगा’,पहलगाम हमले पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा