ICC Men’s ODI Batter Ranking: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की फॉर्म में दिख रही है। पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, दूसरी तरफ विराट कोहली भी फॉर्म में आ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा मिला है।
नंबर-5 पर पहुंचे विराट
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने से पहले विराट कोहली की फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे। बांग्लादेश के साथ खेले गए पहले मैच में भी कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 51वां वनडे शतक लगाया था। जिसका इनाम कोहली को अब आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में मिला है। कोहली को रैंकिंग में एक पायदान का फायदा मिला है। कोहली अब 743 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
VIRAT KOHLI BECOMES THE NO.5 RANKED ODI BATTER. 🇮🇳 pic.twitter.com/nbR1It5065
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 26, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- CT 2025: शमी, हार्दिक और अय्यर की कॉल डिटेल्स आई सामने, देखें मजेदार वीडियो
नंबर-1 पर बने हैं गिल
शुभमन गिल का हालिया फॉर्म काफी कमाल का है। गिल हर मैच में रन बना रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया था इससे पहले इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी गिल के बल्ले से शतक निकला था। पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने 46 रन की पारी खेली। फिलहाल आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में शुभमन गिल 817 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं।
Strong performances at #ChampionsTrophy 2025 have been rewarded on the latest rankings update 🔥
Details ⬇️https://t.co/MKxfGl1AQd
— ICC (@ICC) February 26, 2025
रोहित-बाबर इस नंबर पर मौजूद
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर 770 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 757 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। चौथे पायदान पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 749 रेटिंग पॉइंट्स के साथ है।
ये भी पढ़ें:- ‘वो सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ…’, दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को दिखाया आईना, इंटेट पर उठाए सवाल