Virat Kohli: पर्थ टेस्ट मैच में शतक जमाने के बाद विराट कोहली का बल्ला दूसरे और तीसरे मैच में नहीं चल सका। चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। विराट कोहली से इस मैच में खासा उम्मीदें होने वाली हैं। क्योंकि भारत को आखिरी 2 मैच जीतने जरूरी हैं। वहीं दूसरी ओर मेलबर्न में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं और वह एक मामले में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास
दरअसल विराट कोहली मेलबर्न में बतौर भारतीय, टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में मेलबर्न के मैदान पर 5 मैचों की 10 पारियों में 449 रन बनाए हैं। वहीं सचिन के बाद अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 369 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक इस मैदान पर 3 मैच में 316 रन बनाए हैं। विराट कोहली को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 134 रनों की दरकार है।
One like = One Run for Virat in Boxing Day Test. #ViratKohli pic.twitter.com/JOnPsr3ZpL
— Mufaddal Parody (@mufaddal_voira) December 23, 2024
---विज्ञापन---
मेलबर्न के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट में रन बनाने वाले भारतीय बैटर
सचिन तेंदुलकर- 5 मैचों में 449 रन (10 पारियों में)
अजिंक्य रहाणे- 3 मैचों में 369 रन (6 पारियों में)
विराट कोहली- 3 मैचों में 316 रन (6 पारियों में)
वीरेंद्र सहवाग- 2 मैचों में 280 रन (4 पारियों में)
राहुल द्रविड़- 4 मैचों में 263 रन (8 पारियों में)
ऐसा रहा है कोहली का हालिया प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया था। उन्होंने दूसरी पारी में 100 रन बनाए थे। इसके बाद कोहली ने दूसरे मैच में 7 और 11 रनों की पारी खेली थी। वहीं गाबा में खेले गए तीसरे मैच में कोहली ने 3 रन बनाए थे। चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली से खासा उम्मीदें हैं। उन्हें चौथे टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेलने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल