---विज्ञापन---

विराट कोहली दूसरी बार बने पापा, अनुष्का शर्मा ने दिया बेटे को जन्म; दुनिया को बताया नाम

Virat Kohli-Anushka Sharma Second Child Named Akaay: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बने हैं। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 21, 2024 16:57
Share :
Virat Kohli Anushka Sharma Welcomes Second Child Boy named Akaay
Virat Kohli Anushka Sharma Welcomes Second Child Boy (Image- News 24)

Virat Kohli-Anushka Sharma Second Child: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं। उन्होंने मंगलवार को लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा 15 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता बने। उन्होंने बताया कि वामिका के भाई का दुनिया में स्वागत है और उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया। विराट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट पर जानकारी दी और अपने बेटे का नाम बताया। गौरतलब है कि विराट पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से दूर हैं।

विराट कोहली ने क्या कहा?

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटर पोस्ट किया और उसमें लिखा,’काफी खुशी के साथ मैं सभी को बताना चाहता हूं कि 15 फरवरी को हमने अपने घर पर वामिका के छोटे भाई अकाय (Akaay) का स्वागत किया। हम आप सभी की इस अवसर पर शुभकामनाएं चाहते हैं। इस वक्त भी मैं आप सभी से अपनी प्राइवेसी की कामना करूंगा।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

अकाय नाम का क्या होता है अर्थ?

विराट कोहली ने जो नाम इंस्टाग्राम पर लिखा है उसे इसे हिंदी में लिखते हैं अकाय और इंग्लिश में Akaay, अब आप सोच रहे होंगे आखिर इस नाम का अर्थ क्या है। अकाय के कई अर्थ होते हैं वैसे एक अर्थ इसका होता है शरीरहीन यानी बिना काय वाला। वहीं अकाय का अर्थ वैज्ञानिक तौर पर होता है पूर्ण चंद्र या पूर्णिमा की रात का चांद। इंग्लिश में इसे Fullmoon भी कहते हैं।

IPL में विराट कोहली की वापसी तय!

अब विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। वह लंबे समय से टीम से दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से वह बाहर हैं। खबरें ऐसी भी थीं कि वह भारत में हैं ही नहीं। अब यह भी अटकलें हैं कि वह अपने पारिवारिक कार्य से शायद निवृत्त हो जाएंगे और आईपीएल 2024 से पहले खेलने के लिए तैयार होंगे। आईपीएल की शुरुआत संभवत: 22 मार्च से हो सकती है। लेकिन अभी इसका पूरा शेड्यूल आना बाकी है।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli Deepfake: विराट कोहली हुए डीपफेक के नए शिकार, पहले भी कई हस्तियां बन चुकी हैं निशाना

सोशल मीडिया पर फैंस हुए खुश

विराट कोहली के इस पोस्ट से किंग के फैंस खुश हो गए। सभी ने अपने-अपने अंदाज में जूनियर विराट का स्वागत किया। किसी ने लिखा कि क्रिकेट के नए भगवान का जन्म हो गया है। वहीं किसी ने यह कहा कि जूनियर किंग का जन्म हुआ है। ऐसे ही कई बेहतरीन-बेहतरीन कमेंट विराट के पोस्ट पर आ रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स भी इस पर कमेंट कर रहे हैं। सबसे जल्दी कमेंट किया टर्बनेटर हरभजन सिंह ने।

यह भी देखें:- Virat Kohli दूसरी बार बने पिता! ख़ुद बताया घर में कौन नया मेहमान आया?

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 20, 2024 08:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें