Kohli-Rohit IND vs ENG: वनडे सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में करने की फुल तैयारी है। नागपुर में इंग्लिश गेंदबाजी अटैक के साथ खिलवाड़ होने वाला है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर इंग्लैंड के खेमे में खलबली मच गई है। यह वीडियो विराट कोहली और रोहित शर्मा का है। टीम इंडिया के दोनों दिग्गज बल्लेबाज अंग्रेजों को पहले वनडे मुकाबले में दहलाने का फुल मूड बना चुके हैं। कोहली को वैसे भी घरेलू सरजमीं पर इंग्लिश बॉलिंग अटैक खूब रास आता है।
कोहली-रोहित मचाएंगे तबाही
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली और रोहित नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में किंग कोहली बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं। कोहली का डिफेंस सॉलिड नजर आ रहा है, तो उनके बल्ले से निकलने वाले हर शॉट में आत्मविश्वास भी झलक रहा है। विराट के साथ-साथ रोहित भी नेट्स में खूब गदर मचा रहे हैं। हिटमैन प्रैक्टिस के दौरान स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट्स का जमकर अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं। डिफेंस से ज्यादा रोहित अटैकिंग अप्रोच के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
📍 Nagpur
Gearing up for the #INDvENG ODI series opener..
---विज्ञापन---..in Ro-Ko style 😎#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gR2An4tTk0
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
कोहली का रिकॉर्ड दमदार
घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में विराट कोहली का रिकॉर्ड दमदार रहा है। कोहली बल्ला थामकर कुल 18 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान विराट ने 49 की औसत से खेलते हुए 747 रन ठोके हैं। कोहली 2 शतक और पांच फिफ्टी जमा चुके हैं। विराट को पिछले साल अपने पसंदीदा फॉर्मेट में बल्ले से जौहर दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला था। कोहली ने 2024 में खेले तीन मैचों में सिर्फ 58 रन बनाए थे। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपनी खोई हुई फॉर्म को तलाशने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
सीरीज का ऐसा है शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है। सीराज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है। इसके बाद दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। तीसरे मैच की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करेगा। टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड को 4-1 से रौंदा।