Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लीग का आखिरी मुकाबला रविवार (2 मार्च) को होना है। टीम इंडिया की निगाह इस मैच में जीत हासिल कर अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल करने की होगी। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, इस मैच में सभी की निगाह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी हुई है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक बनाया था। वहीं, अब उनके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वो सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने 42 मैच में 1750 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने 31 मैच में 1645 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वो इस मैच में 106 रन बना देते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उनके लिए ये रिकॉर्ड तोड़ना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो