Team India Next Captain: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस समय पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने में बिजी है। रोहित की कप्तानी में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इससे पहले कीवी टीम के खिलाफ घर में भी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने रोहित को लेकर भविष्य की योजना बनाना शुरू कर दिया हैं।
बोर्ड इस समय टेस्ट में उनकी कप्तानी के ऑप्शन तलाशने में जुटा है, जहां उनकी जगह लेने के लिए जसप्रीत बुमराह फेवरेट नजर आ रहे हैं। बुमराह अगर कप्तान बनते हैं तो फिर उप-कप्तानी को लेकर पेच फंस जाएगा। एक नजर डालते हैं कि इस पद के लिए कौन-कौन दावेदार है।
Rohit Sharma is unlikely to be picked in the India Test squad again
: Kushan Sarkar https://t.co/vbEbHm1ptb
---विज्ञापन---— Cricket Ception (@cricket_ception) February 15, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कौन होगा Delhi Capitals का नया कप्तान? सामने आए चौंकाने वाले 3 नाम
ऋषभ पंत
बुमराह के कप्तान बनने पर पंत टीम के उप-कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वो टेस्ट टीम के अहम हिस्सा हैं, जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है। उनके नाम सेना (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा उन्हें कप्तानी का भी अनुभव है, जहां वो टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं।
शुभमन गिल
भारत के टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार खिलाड़ियों में शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। गिल इस समय वनडे टीम के भी उप-कप्तान हैं। ऐसे में अगर रोहित हटते हैं और बुमराह कप्तान बनते हैं, तो टीम गिल को उप-कप्तान बना सकती है।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पूर्व दिग्गजों की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया खिताब का दावेदार
केएल राहुल
केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान बनने के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं। हालांकि वर्तमान में उनकी कप्तानी का अनुभव सीमित है। उनकी बल्लेबाजी और लीडरशिप स्किल को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है।
यशस्वी जायसवाल
23 साल के स्टाइलिश बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले एक साल में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उनके इस प्रदर्शन और उनकी उम्र को देखते हुए वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अगले दस से 15 साल आराम से खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 3 कमजोरियों ने बढ़ाई भारत की टेंशन, क्या होगी अब रणनीति?