India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और कमाल कर दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ये फैसला भारतीय टीम के लिए सही भी साबित हुआ, क्योंकि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 117 रनों पर समेट दिया. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल कर दिया. उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की.
वरुण चक्रवर्ती ने कर दिया कमाल
वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए. इसकी मदद से वह भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. उनसे पहले ये कारनामा कुलदीप यादव ने किया था, जिन्होंने 30 मैच में 50 विकेट लिए थे. वहीं अब चक्रवर्ती ने ये कारनामा 32 मैच में किया है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 33-33 मैचों में ये कारनामा किया है. वहीं, युजवेंद्र चहल 34 मैच और जसप्रीत बुमराह को टी-20 में 50 विकेट लेने के लिए 41 मैच खेलने पड़े थे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- न हैंडशेक किया, न नजरें मिलाईं, U19 Asia Cup में भारत-पाक क्रिकेटर्स के बीच फिर दिखी टेंशन
---विज्ञापन---
वरुण के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी इस मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह टी-20 में भारत के लिए 1 हजार रन बनाने वाले और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने. पांड्या से पहले ये कारनामा कोई भी नहीं कर पाया था. चक्रवर्ती ने इस मैच में 4 ओवर में 11 रन खर्च कर 2 विकेट लिए थे.
साउथ अफ्रीका ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निराश किया. 20 ओवर में टीम 117 रनों पर ही सिमट गई. कप्तान एडेन मार्करम ने अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 46 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके के अलावा 2 छक्के अपने नाम किए. इसके अलावा डोनोवन फेरेरा ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- 25 गेंद में 64 रन ठोके, सरफराज खान को अब IPL Mini Auction में मिलेगा ‘धोखा’ या ‘मौका’?
भारत के लिए T20I में 50 विकेट तक पहुंचने में सबसे कम मैच
| क्रमांक | खिलाड़ी का नाम | मैच |
|---|---|---|
| 1 | कुलदीप यादव | 30 |
| 2 | वरुण चक्रवर्ती* | 32 |
| 3 | अर्शदीप सिंह | 33 |
| 4 | रवि बिश्नोई | 33 |
| 5 | युजवेंद्र चहल | 34 |
| 6 | जसप्रीत बुमराह | 41 |