Usman Khawaja On His Retirement Plan: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के सीनियर बैटर उस्मान ख्वाजा ने जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वो पूरी तरह से फिट महसूस कर रहे हैं और किसी भी भूमिका में योगदान देने के लिए तैयार हैं, जिसमें मिडिल ऑर्डर में खेलना भी शामिल है. एडिलेड में तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान अपने 39वें जन्मदिन के करीब, ख्वाजा ने कहा कि उनकी पीठ की चोट, जिसके कारण वो सीरीज के पहले मैच में परेशान होने के बाद डे-नाइट टेस्ट से बाहर हो गए थे, उसमें काफी सुधार हुआ है, और अब वो '100 परसेंट' फिट महसूस कर रहे हैं और खेलने के लिए तैयार हैं.
मौजूदा एशेज में होगी वापसी?
हालांकि अभी ये क्लियर नहीं है कि सिलेक्टर्स उन्हें तुरंत टीम में वापस बुलाएंगे या नहीं, लेकिन ख्वाजा ने अपनी तैयारी पर भरोसा जताया, और बताया कि जब ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में जीत हासिल करके एशेज में 2-0 की बढ़त बनाई थी, तब उन्होंने एक्सट्रा रनिंग, बल्लेबाजी और जिम में काफी मेहनत की थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सिलेक्शन के फैसले उनके कंट्रोल से बाहर हैं और कहा कि उनका ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि जब भी उन्हें बुलाया जाए, वो तैयार रहें.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- न हैंडशेक किया, न नजरें मिलाईं, U19 Asia Cup में भारत-पाक क्रिकेटर्स के बीच फिर दिखी टेंशन
---विज्ञापन---
लोअर ऑर्डर में खेलने को तैयार
ट्रेडिशनल तौर पर टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज होने के बावजूद, ख्वाजा जरूरत पड़ने पर लोअर ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए भी तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने उन्हें मिडिल ऑर्डर में इस्तेमाल करने का विचार दिया है, खासकर टॉप ऑर्डर में कुछ इनस्टेबिलिटी को देखते हुए. ख्वाजा ने बताया कि उन्होंने पहले भी नंबर 4 और नंबर 5 पर कामयाब बल्लेबाजी की है, जिसमें 2021-22 एशेज भी शामिल है, जब ट्रैविस हेड की गैरमौजूदगी के कारण उन्हें टीम में वापस बुलाया गया था और उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 2 शतक लगाए थे. उन्होंने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपने मजबूत रिकॉर्ड पर भी ज़ोर दिया, खासकर उपमहाद्वीप के कंडीशन में, और कहा कि एबिलिटी कभी भी कोई परेशानी नहीं रही है.
यह भी पढ़ें- 25 गेंद में 64 रन ठोके, सरफराज खान को अब IPL Mini Auction में मिलेगा ‘धोखा’ या ‘मौका’?
अभी रिटायरमेंट का इरादा नहीं लग रहा
हालांकि इस ऑस्ट्रेलियन समर से टेस्ट क्रिकेट में उनका आखिरी सीजन माना जा रहा है, ख्वाजा ने संन्यास के बारे में कोई पक्का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वो टीम में खुद को जरूरी महसूस करते हैं और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने पर फोकस कर रहे हैं, इस बात पर जोर देते हुए कि जब तक वो मीनिंगफुल कॉन्ट्रीब्यूशन दे सकते हैं, तब तक वो खेलना जारी रखेंगे.