TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

UPL 2024: ‘मैंने यहां फैमिली कल्चर पाया है’, देहरादून दबंग्स टीम में शामिल होने को लेकर बोले दिक्षांशु नेगी

Uttarakhand Premier League 2024: बल्लेबाज दिक्षांशु नेगी ने न्यूज24 के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में देहरादून दबंग्स के साथ अपने अनुभव को शेयर किया है।

Dikshanshu Negi
Uttarakhand Premier League 2024: शनिवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है। इस लीग की शुरुआत से पहले देहरादून दबंग्स के बैटिंग ऑलराउंडर दिक्षांशु नेगी ने न्यूज24 के साथ बातचीत की। उन्होंने इस लीग के अपने अनुभवों को लेकर बात की। उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड में वैसे तो हर साल उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन होता रहा है, लेकिन इस तरह से बड़े प्लेटफॉर्म पर पहली बार है। इसलिए मैं इस लीग को लेकर काफी रोमांचित हूं। सभी युवाओं के लिए खुद को साबित करने का यह अच्छा प्लेटफॉर्म है।' उन्होंने देहरादून दबंग्स की टीम में शामिल होने को पर कहा, 'किसी टीम के साथ जुड़ना आसान नहीं होता है, लेकिन जबसे मैं यहां आया हूं, तो मैंने यहां फैमिली कल्चर पाया हूं, जो आपको काफी शांत रखता है।' पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें… यह भी पढ़ें: इस दिन हो सकता है भारत-पाकिस्तान के बीच Final Match, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी ये भी पढ़ें: फ्लॉप होने के बाद घातक फॉर्म में लौटे संजू सैमसन, तूफानी बल्लेबाजी से गेंद का खोल दिया


Topics:

---विज्ञापन---