IPL 2025: शुक्रवार को आईपीएल 2025 का 34वां मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अच्छी फॉर्म में हैं और छह में से चार-चार मैच जीतकर आईपीएल अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इस मैच में पंजाब किंग्स को आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से सावधान रहना होगा।
बेहद शानदार रहा है रिकॉर्ड
कोहली का पंजाब किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अपनी पिछली तीन पारियों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। पीबीकेएस के खिलाफ अपनी पिछली 10 पारियों में उन्होंने आठ बार 20 रन का आंकड़ा पार किया है। कोहली ने इस टीम के खिलाफ 32 पारियों में 35.5 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से 1030 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। इनमें से दो अर्धशतक और एक शतक बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आया है, जहां यह मैच खेला जाना है।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए 6 मैचों में उन्होंने 248 रन बनाए हैं, जिनमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 62 और स्ट्राइक रेट 145.3 का रहा है, जो उनकी फॉर्म को दर्शाता है। कोहली ने इस सीजन में 67 रन की पारी खेली, जो उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। इससे पहले उन्होंने 59* (36) और 62* (45) रन की पारियां भी खेली हैं। उनकी बल्लेबाजी से आरसीबी को कई मैचों में मजबूत शुरुआत मिली है।
जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 33 मुकाबले हुए हैं। इन मैचों में आरसीबी को 16 बार जीत मिली है, जबकि पंजाब किंग्स ने 17 मैच जीतें हैं। इस तरह से हेड टू हेड रिकॉर्ड में पंजाब किंग्स का पलड़ा थोड़ा भारी है। हालांकि, पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए 2 मैचों में से दोनों ही मैच आरसीबी ने जीतें थे।