Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

WTC Final में यह बल्लेबाज बनेगा ऑस्ट्रेलिया का ‘काल’, हालिया फॉर्म देख थर-थर कांपे कंगारू गेंदबाज!

Temba Bavuma WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका का इनफॉर्म बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है।

Temba Bavuma
Temba Bavuma WTC Final: 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होनी है। पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के सामने प्रोटियाज टीम का एक बल्लेबाज सीना तानकर खड़ा होगा। पिछली 12 पारियों में इस बैटर का बैटिंग औसत 71 का रहा है। लास्ट 10 इनिंग में साउथ अफ्रीका का यह होनहार बल्लेबाज दो शतक और तीन अर्धशतक जमा चुका है। यही वजह है कि इस बल्लेबाज को डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है।

WTC Final में ऑस्ट्रेलिया का काल!

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जो बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेगा वो कोई और नहीं, बल्कि खुद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा हैं। बावुमा टेस्ट क्रिकेट में इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पिछली 12 पारियों में बावुमा ने 781 रन ठोके हैं। बावुमा का बैटिंग औसत 71 का रहा है। प्रोटियाज टीम के कप्तान ने इस दौरान तीन शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेली आखिरी पारी में भी बावुमा ने शतक ठोका था और 106 रन बनाए थे। अब साउथ अफ्रीका यही उम्मीद करेगी कि बुमराह इसी फॉर्म को डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी बरकरार रखने में सफल रहें।

रास आता है ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक

टेंबा बावुमा को ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक भी खूब रास आता है। कंगारू टीम के खिलाफ बावुमा अब तक 8 मैचों की 15 पारियों में बल्ला थामकर मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने 40 की औसत से खेलते हुए 483 रन ठोके हैं। बावुमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 फिफ्टी जमा चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 95 रन रहा है। डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाना है। इंग्लैंड में भी खेलना बावुमा को काफी पसंद है। साउथ अफ्रीका के कप्तान ने अपने टेस्ट करियर के 4 मैच इंग्लैंड में खेले हैं। बावुमा ने 8 पारियों में 32 की औसत से 257 रन जड़े हैं।


Topics:

---विज्ञापन---