Team India Meet PM Modi: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंस गई थी। बारबाडोस का मौसम काफी ज्यादा खराब होने के चलते टीम इंडिया को 4 दिन वहीं रहना पड़ा था, लेकिन आज टीम इंडिया भारत वापस लौट चुकी है। दिल्ली एयर पोर्ट पर भारतीय टीम का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद टीम इंडिया होटल पहुंची। वहीं टीम इंडिया अब पीएम मोदी से भी मुलाकात करने के लिए पहुंच गई है। भव्य रोड शो और पीएम मोदी से मिलने के लिए टीम इंडिया ने नई और खास जर्सी पहनी है।
टीम इंडिया ने पहली 2 स्टार वाली जर्सी
दरअसल इस जर्सी का कलर पहले जैसा ही है लेकिन जर्सी के बीच में चैंपियंस लिखा है। वहीं टीम इंडिया की जर्सी पर एक और स्टार बढ़ गया है। जिनमें से स्टार टीम इंडिया के साल 2007 में जीते गए टी20 विश्व कप और दूसरा स्टार अब दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए बढ़ा है।
ये भी पढ़ें:- Hardik Pandya कर रहे थे डांस, विराट ने दिया ऐसा रिएक्शन; देखें Video