---विज्ञापन---

खेल

कौन बनेगा Team India का अगला टेस्ट कप्तान? इंग्लैंड दौरे के लिए इस तारीख को होगा टीम का ऐलान!

Team India Squad: इंग्लैंड दौर के लिए भारतीय टीम के ऐलान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Author Shubham Mishra Updated: May 21, 2025 14:13
Team India

Team India Squad: रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर सस्पेंस बरकरार है। माना जा रहा है कि इस रेस में सबसे आगे शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम चल रहा है। इंग्लैंड दौरे पर रोहित और कोहली की जगह किसे टेस्ट टीम में जगह मिलेगी यह भी बड़ा सवाल है। हालांकि, इन तमाम सवालों के जवाब जल्द ही मिलने वाले हैं। भारतीय टीम के नए टेस्ट कैप्टन और स्क्वॉड की घोषणा की तारीख सामने आ चुकी है। इंग्लिश सरजमीं पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 20 जून से होना है।

कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान इस शनिवार को होने वाला है। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार, 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जाएगा। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन या साई सुदर्शन में से किसी एक को सिलेक्टर्स आजमा सकते हैं। हालांकि, नंबर चार की पोजीशन पर विराट कोहली को कौन रिप्लेस करेगा यह देखना दिलचस्प होगा। कोहली की गैरमौजूदगी में सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। सरफराज, अभिमन्यु और सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारत की ए टीम में जगह दी गई है। ईश्वरन को कप्तानी भी सौंपी गई है। केएल राहुल को टीम मैनेजमेंट नंबर चार पर बैटिंग करने का मौका दे सकती है।

---विज्ञापन---

नया टेस्ट कप्तान कौन?

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें, तो सिलेक्टर्स भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल पर दांव खेलने का मन बना रहे हैं। हालांकि, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम है। वहीं, केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। बुमराह की फिटनेस और आए दिन होने वाली इंजरी जस्सी के खिलाफ जा सकती है।

 

 

First published on: May 21, 2025 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें