---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG 4th T20: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव, शमी फिर बाहर, रिंकू सिंह की वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jan 31, 2025 18:51
IND vs ENG

IND vs ENG 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अहम मैच में अपनी प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। अर्शदीप सिंह को एक मैच में आराम देने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। वहीं, मोहम्मद शमी को अंतिम ग्यारह से फिर ड्रॉप कर दिया गया है। इंजरी के चलते दो मुकाबले मिस करने के बाद रिंकू सिंह फिर से टीम में लौट आए हैं। इसके साथ ही शिवम दुबे को भी प्लेइंग 11 में जगह दी गई है।

तीन बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। तीसरे टी-20 में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे मोहम्मद शमी को फिर से ड्रॉप कर दिया गया है। शमी की जगह पर अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है। शमी राजकोट में लय में दिखाई नहीं दिए थे और उन्होंने 3 ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट चटकाए 25 रन खर्च किए थे। वहीं, इंजरी की वजह से आखिरी दो टी-20 मैच मिस करने वाले रिंकू सिंह फिट होकर टीम में लौट आए हैं। रिंकू को ध्रुव जुरैल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।

सुंदर टीम से ड्रॉप

पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से बुरी तरह से फ्लॉप रहे वॉशिंगटन सुंदर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सुंदर की जगह पर शिवम दुबे को रखा गया है। तीसरे टी-20 में सुंदर ने सिर्फ एक ओवर डाला था और 15 रन खर्च किए थे। वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाने के लिए 15 गेंदें खेली थीं। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे है। तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 26 रन से बाजी मारी थी। इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 171 रन लगाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी थी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 31, 2025 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें