IND-W vs SA-W U-19 T20 World Cup Final: आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल स्टेज सज चुका है, जहां खिताब के लिए भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में यह भव्य फाइनल मैच होगा। इस मैच में फैंस को जमकर रोमांच देखने को मिलने वाला है, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में फाइनल तक के सफर के दौरान दोनों ही टीमों ने कोई मैच नहीं हारा है। इस तरह जो भी जीतेगा, वो अजेय रहते खिताब अपने नाम करेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा।
साउथ अफ्रीका की टीम ने न्यूजीलैंड, समोआ और नाइजीरिया पर जीत के साथ ग्रुप सी में टॉप पोजीशन हासिल की। सेमीफाइनल में कायला रेनेके की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दूसरी ओर डिफैंडिंग चैम्पियन भारत ने सुपर सिक्स में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को हराने से पहले वेस्टइंडीज, मलेशिया और श्रीलंका के खिलाफ अपने सभी ग्रुप-स्टेज मुकाबलों में जीत हासिल की। फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को आसानी से मात दी और लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें: IND vs SA:आज होगा अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, जानें कहां फ्री में कहां देख पाएंगे मैच?
त्रिशा गोंगड़ी के नाम सबसे ज्यादा रन
भारत की तरफ से पूरे टूर्नामेंट में कई स्टार खिलाड़ी उभरकर सामने आई हैं। इसमें त्रिशा गोंगड़ी का नाम शामिल है, जिन्होंने छह मैचों में सबसे ज्यादा 265 रन बनाए हैं। दूसरी ओर वैष्णवी शर्मा इस टूर्नामेंट में अब तक 15 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी हुई हैं। इस गेंदबाज ने मलेशिया के खिलाफ टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था।
पिछले मैच की प्लेइंग XI के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
हालांकि प्रोटियाज टीम के कई मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुए हैं, लेकिन टीम की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी रही है। कप्तान कायला ने पांच मैचों में 10 विकेट लेकर टीम की शानदार तरीके से अगुवाई की है। मोनालिसा लेगोडी और नथाबिसेंग निनी जैसी गेंदबाजों ने भी छह-छह विकेट झटके हैं। सेमीफाइनल में जीत के बाद दोनों टीमों में किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की शिकायत नहीं आई है। इसलिए यह संभावना है कि दोनों टीमें पिछले मैच में खेलने वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरें। एक नजर दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर-भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- निकी प्रसाद (कप्तान), कमलिनी जी, तृषा गोंगडी, सानिका चालके, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम, पारुनिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- कायला रेनेके (कप्तान), जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, फे काउलिंग, काराबो मेसो, मिके वान वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वान विक, लुयांडा नजुजा, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम को मैच जिताकर भी बाहर होंगे Harshit Rana? क्यों 5वें मैच में नहीं बन रही जगह