---विज्ञापन---

खेल

कबड्डी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का धमाकेदार आगाज, एकतरफा मैच में इटली को बुरी तरह से रौंदा

भारतीय टीम ने कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। टीम इंडिया ने इटली को 64-22 से रौंदा।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 18, 2025 10:07
Team India Kabaddi Team

India vs Italy: कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में की है। एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने इटली को 64-22 से रौंद डाला। टीम इंडिया के खिलाफ इटली पूरे मैच में बैकफुट पर नजर आई। भारतीय रेडर्स और डिफेंडर्स ने मिलकर विपक्षी टीम को चारों खाने चित कर डाला। डिफेंडिंग चैंपियन के रेडर्स ने शुरुआत ही जोरदार अंदाज में की और पहले क्वार्टर में ही 15-2 की बढ़त हासिल कर ली। इस बढ़त को इंडियन प्लेयर्स अंत तक कायम रखने में सफल भी रहे। बता दें कि यह पहला मौका है, जब कबड्डी विश्व कप का आयोजन एशिया के बाहर हो रहा है।

टीम इंडिया का धमाकेदार आगाज

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में दमदार आगाज किया। डिफेंडर्स ने अपना कमाल दिखाते हुए इटली को जल्द ही ऑलआउट कर दिया। पहले क्वार्टर खत्म होने तक ही टीम इंडिया ने 15-2 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। इटली के रेडर्स पॉइंट लेने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए, तो डिफेंडर्स भारतीय रेडर्स को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहे। भारतीय टीम ने पहले हाफ के खत्म होते-होते अपनी बढ़त को 36 पॉइंट पर पहुंचा दिया। इटली के रेडर्स ने प्रयास तो बहुत किया, लेकिन वह चौकस इंडियन डिफेंडर्स की नाक के नीचे से पॉइंट निकालने में हर बार नाकाम रहे।

---विज्ञापन---

दूसरे हाफ में भी जारी रहा धांसू खेल

भारतीय रेडर्स ने दूसरे हाफ में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। तीसरे क्वार्टर के खत्म होने तक इंडियन टीम ने अपनी बढ़त को 50 के पार पहुंचा दिया। तीन क्वार्टर के बाद भारतीय टीम 52 के स्कोर पर पहुंच गई, तो इटली 17 पर थी। चौथे हाफ में भी वही कहानी रही और भारतीय रेडर्स आसानी से हंसते-खेलते हुए पॉइंट निकालने में सफल रहे। आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने अपने दबदबे को कायम रखा और मैच को 64-22 से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पिछले विश्व कप में भारतीय टीम ने इराक को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था।

First published on: Mar 17, 2025 09:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें