T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान USA टीम इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है। अमेरिकी टीम की ये एक जीत क्रिकेट जगत में तहलका मचा देगी। ये मैच आयरलैंड के खिलाफ कल रात 8 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ अमेरिकी टीम सुपर-8 में प्रवेश कर लेगी और पाकिस्तानी टीम का इस टूर्नामेंट से पत्ता कट जाएगा। अमेरिकी टीम की जीत के साथ ही पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा। अमेरिकी टीम ने ही पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर किया था।
ये भी पढ़ें: ENG vs OMAN: जीत गए तो भी आसान नहीं होगी इंग्लैंड की राह, ओमान तय करेगा चैंपियन की किस्मत ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम पर आफत! क्या बचाएगा कुदरत का निजाम?
अमेरिकी टीम का कैसा रहा प्रदर्शन
टी20 विश्व कप 2024 की मेजबान USA टीम पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही है। अपने पहले ही संस्करण में टीम ने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। अमेरिकी टीम ने अबतक 3 मैच खेले हैं, इनमें 2 मैच में उसने जीत दर्ज की है। जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अमेरिकी टीम ने अपना पहला मैच कनाडा से खेला था। इस मैच में अमेरिका ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। अमेरिका का दूसरा मैच गत उपविजेता टीम पाकिस्तान से हुआ। इस मैच में अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया। पाकिस्तान की टीम पर इस हार के बाद से ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अब सुपर-8 की दौड़ में अमेरिका और पाकिस्तान दोनों टीम के बीच होड़ मची है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में होगा एक और बदलाव? रोहित शर्मा से मिली सहमतिये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी बाहर नहीं हुई न्यूजीलैंड, सुपर-8 में इस तरह करेगी क्वालीफाई